हनुमानगढ़

Hanumangarh: भादरा नगरपालिका उप-चुनाव में बड़ा उलटफेर, बीजेपी को लगा झटका; कांग्रेस की मुस्कान बानो बनी चेयरमैन

Hanumangarh: हनुमानगढ़ की भादरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर हुए उप-चुनाव में भाजपा को करारा झटका लगा है। उप-चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस की मुस्कान बानो चेयरमैन बनी है।

हनुमानगढ़Sep 04, 2024 / 02:20 pm

Lokendra Sainger

Bhadra Municipality: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हनुमानगढ़ की भादरा नगर पालिका (Bhadra Municipality) के अध्यक्ष पद पर हुए उप-चुनाव में भाजपा को करारा झटका लगा है। उप-चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस की मुस्कान बानो चेयरमैन बन गयी है। बता दें लगभग दो माह पहले भादरा नगरपालिका उप-चुनाव (Bhadra Municipality By-Election) की चर्चा देशभर में हुई थी। क्योंकि निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश चंदेलिया मेडिकल लेकर छुट्टी पर चले गए थे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: उपचुनाव से पहले CM भजनलाल ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सामने आया एजेंडा; इस बड़े निर्णय पर लग सकती है मुहर

भाजपा के अनवर कुरैसी को पटखनी दी

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की मुस्कान बानो ने भाजपा के अनवर कुरैसी को पटखनी दी है। दरअसल, भादरा नगरपालिका अध्यक्ष को लेकर काफी समय से खींचतान चल रही थी। आखिरकार आज हुई वोटिंग के बाद परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर खुशियां मनाई। इस परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी मुस्कान को 23 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी अनवर कुरैशी को 17 वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan New District: कुछ नए जिलों पर संकट के बीच राजस्थान के इस कस्बे को जिला बनाने की मांग

दादा-दादी के बाद पोती बनी पालिका अध्यक्ष

उल्लेखनीय है कि भादरा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बुधवार को हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी मुस्कान बानो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी व चाचा अनवर कुरेशी को 6 वोटों से पराजित किया है। पालिका अध्यक्ष के उपचुनाव में कांग्रेस की मुस्कान बानो अपने दादा-दादी के बाद पालिका अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुई हैं।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र रफीक कुरैशी के समर्थकों ने पंचायत समिति के निकट बैरीकेटिंग के सामने जमकर पटाखे जलाकर आतिशबाजी की और गुलाल खेलते हुए जमकर खुशी मनाई। निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित पालिका अध्यक्ष मुस्कान बानो को शपथ दिलाई। मुस्कान बानो को 40 में से 23 मत प्राप्त हुए, वहीं अनवर कुरैशी को 17 मत मिले।
यह भी पढ़ें

एसआई भर्ती रद्द होगी या नहीं… आया सबसे बड़ा अपडेट, दिल्ली दरबार तक पहुंचे सांसद.. किया चौंकाने वाला खुलासा

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh: भादरा नगरपालिका उप-चुनाव में बड़ा उलटफेर, बीजेपी को लगा झटका; कांग्रेस की मुस्कान बानो बनी चेयरमैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.