हनुमानगढ़

प्रदूषण मंडल की टीम ने बांटे कपड़े के थैले, लायन्स क्लब भटनेर ने लगाए पौधे

हनुमानगढ़. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में कई आयोजन हुए। बुधवार को जंक्शन के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यक्रम हुआ।

हनुमानगढ़Jun 05, 2024 / 09:26 pm

Purushottam Jha

प्रदूषण मंडल की टीम ने बांटे कपड़े के थैले, लायन्स क्लब भटनेर ने लगाए पौधे

हनुमानगढ़. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में कई आयोजन हुए। बुधवार को जंक्शन के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यक्रम हुआ। प्रदूषण मंडल व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कलक्टर कानाराम, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय के आरएम बीआर सिहाग, डीएफओ सुरेश कुमार आबूसरिया, कॉलेज प्राचार्य आनंद जैन मौजूद रहे। अतिथियों ने कपड़े के थैले वितरित किए। प्रदूषण नियंत्रण मंडल तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता तथा पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी कपिल चौधरी, भल्लाराम सिहाग, नितिन जांगिड़, जसवंत कुमावत, उद्योगपति अमृतलाल सिंगला, जयपाल जैन, पंकज सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर लायंस क्लब भटनेर की ओर से पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। जंक्शन के सिविल लाइन स्थित एफ ब्लॉक स्थित पार्क में जामुन, अमरुद, बकेन सहित अन्य फलदार छायादार पौधे लगाए गए। क्लब के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव नरेश मेहन, जोन चेयरमैन श्याम रमावत, मनमोहन गर्ग, विजय भोबिया, दयूद मेहन, अहद व माहीन ने मिलकर पौधे लगाए। नियमित रूप से संभालने का संकल्प लिया।

Hindi News / Hanumangarh / प्रदूषण मंडल की टीम ने बांटे कपड़े के थैले, लायन्स क्लब भटनेर ने लगाए पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.