15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर तरफ गेहूं के लगे ढ़ेर, खरीदने में अफसरों के छूट रहे पसीने

हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में गेहूं की बम्पर आवक हो रही है। स्थिति यह है कि मंडियों में हर तरफ गेहूं के ढ़ेर लगे हैं। इसकी सरकारी खरीद करने में अफसरों के पसीने छूट रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
हर तरफ गेहूं के लगे ढ़ेर, खरीदने में अफसरों के छूट रहे पसीने

हर तरफ गेहूं के लगे ढ़ेर, खरीदने में अफसरों के छूट रहे पसीने

-हनुमानगढ़ जंक्शन मंडी में 1407 किसानों से खरीद, सबको किया भुगतान
हनुमानगढ़. जिले की मंडियों में गेहूं की बम्पर आवक हो रही है। स्थिति यह है कि मंडियों में हर तरफ गेहूं के ढ़ेर लगे हैं। इसकी सरकारी खरीद करने में अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। जंक्शन मंडी में 21 अप्रेल तक चार लाख क्विंटल गेहूं की आवक होने की बात अधिकारी कह रहे हैं। इसमें एमएसपी पर तीन लाख 45 हजार क्विंटल की खरीद की गई। उठाव तीन लाख 18 लाख क्विंटल हो गया है। लाभार्थी सभी 1407 किसानों को खरीद के बाद भुगतान कर दिया गया है। एफसीआई के खरीद अधिकारी दुष्यंत कुमार के अनुसार जंक्शन मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद जारी है। पंजीकृत किसानों से फसल खरीद के बाद तत्काल भुगतान करने का प्रयास है। अब तक जितने किसानों से खरीद की गई है, सबको भुगतान कर दिया गया है। जंक्शन मंडी में गेहूं बेचने के लिए कुल 4889 किसानों ने पंजीयन करवाया है। 25 जून तक पंजीयन का कार्य चलेगा। जबकि 30 जून तक इसकी सरकारी खरीद चलेगी।