14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहरी महकमे के एक्सईएन को मिली गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की धमकी

नोहर. नहरी महकमे के एक्सईएन को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में एक्सईएन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification
नहरी महकमे के एक्सईएन को मिली गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की धमकी

नहरी महकमे के एक्सईएन को मिली गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की धमकी

नोहर. नहरी महकमे के एक्सईएन को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में एक्सईएन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खंड नोहर राजेंद्र सिंह पुत्र डोरीलाल जाति जाटव निवासी गांव मदैम तहसील महावन जिला मथुरा यूपी ने नोहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मैं 27 मार्च को अपने कार्यालय में राजकीय कार्य में व्यस्त था। सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास सुरेंद्र उर्फ सिंदा पुत्र हेमराज जाति जाट निवासी चारणवासी अपने साथियों के साथ किसी सरकारी कार्य को लेकर मुझसे मिलने आया। अपनी बात रखी तो मैंने भी उन्हें नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। परंतु सुरेंद्र इससे संतुष्ट ना होकर मुझ पर न्यायालय में अवमानना करने हेतु केस करने की व 6 महीने की जेल या सजा करवाने की धमकी दी। मेरे बार-बार निवेदन करने के बाद भी वो लोग कार्यालय में बैठे रहे। बार-बार आकर राजकार्य में बाधा डालते रहे तथा मुझे देख लेने की धमकी देने लगे और गाली गलीच करते हुए कार्यालय से करीब दोपहर 12.40 बजे के आसपास चले गए। इसके बाद सुरेंद्र अपने साथियों के साथ एक बार फिर मुझसे किसी एप्लीकेशन को मार्क करवाने हेतु करीबन शाम चार बजे मिला और मुझसे कुछ कागज पर साइन करवाने व कुछ कागजात देने की बात कही। इस पर मैने कहा कि मार्च का अंतिम समय चल रहा है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आपको पत्र/रिकॉर्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस बात पर फिर एक बार सुरेंद्र मुझसे अभद्र भाषा में बात करने लगा। मेरे टेबल पर रखी हुई फाइल को गुस्से में आकर फेंक दिया और बोला कि मुझे कल ही कागज चाहिए वरना मैं देख लूंगा और धमकी देते हुए मेरे कक्ष से बाहर चला गया। इसके बाद शाम साढ़े 5 के आसपास जब में अपने कक्ष से बाहर निकला तो लॉबी में वॉटरकूलर के पास सुरेंद्र खड़ा था और मेरे पूछने पर कि आप सुरेंद्रजी अभी यही हो तो मेरे उपर भडक़ गया तथा मुझे कॉलर से पकड़ कर मारने पर उतारू हो गया। मेरे स्टाफ के लोगों ने छुड़ाया। जाते-जाते कहने लगा कि मैं तेरे को गाड़ी चढ़ा कर मार दूंगा और कहा कि मैंने एक थानेदार को संस्पेंड करवा दिया है। मेरी पत्नी पुलिस में हैं। मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कानूनी संरक्षण व न्याय दिलाने की मांग की। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न धाराओंं में मामला दर्ज कर लिया है।