हनुमानगढ़

दीनदयाल शर्मा व सृष्टि झा को मिलेगा साहित्य सम्मान, एक मार्च को दिल्ली में गरिमामय समारोह में मिलेगा पुरस्कार

हनुमानगढ़. जिले के वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा और छात्रा सृष्टि झा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

हनुमानगढ़Jan 11, 2025 / 07:57 pm

Purushottam Jha

दीनदयाल शर्मा व सृष्टि झा को मिलेगा साहित्य सम्मान, एक मार्च को दिल्ली में गरिमामय समारोह में मिलेगा पुरस्कार

हनुमानगढ़. जिले के वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा और छात्रा सृष्टि झा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साहित्यिक संस्था इंडिया नेटबुक्स बीपीए फाउंडेशन की ओर से एक मार्च को दिल्ली में प्रस्तावित समारोह में बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा को ‘साहित्य भूषण सम्मान’ और नौवीं कक्षा में अध्ययनरत सृष्टि झा को ‘बाल एवं तरुण रत्न पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा।गौरतलब है कि दीनदयाल शर्मा राजस्थानी और हिंदी के बाल साहित्यकार हैं। इनकी रचनाएं देश के विभिन्न राज्यों के पाठ्यक्रम में शामिल हैं। वहीं सृष्टि झा पत्रकार गोपाल झा व कॉलेज व्याख्याता निराला झा की पुत्री हैं। सृष्टि झा अध्ययन के साथ साहित्य में दिलचस्पी रखती हैं।

Hindi News / Hanumangarh / दीनदयाल शर्मा व सृष्टि झा को मिलेगा साहित्य सम्मान, एक मार्च को दिल्ली में गरिमामय समारोह में मिलेगा पुरस्कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.