वेदभाषा को मिला सम्मान, संस्कृत को मिलेगा बढ़ावा
हनुमानगढ़. सरकार स्तर पर वेदभाषा को सम्मान दिया गया है। इससे निश्चित तौर पर संस्कृत भाषा को बढ़ावा मिलेगा। यह बात रविवार को जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड में विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कही। बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ के सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि जिला मुख्यालय पर संस्कृत विद्यालय का वरिष्ठ उपाध्याय में क्रमोन्नत होना न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि अब हनुमानगढ़ के बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को जानने का अवसर यहीं पर मिल सकेगा। कार्यक्रम में प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय का विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से अभिनंदन किया गया। तरुण विजय ने कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों से मिली है। निरंतर प्रयास जारी रहने पर सफलता जरूर मिलती है। संस्कृत हमारी प्राचीन विरासत और ज्ञान का प्रतीक है। यह विद्यालय संस्कृत भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने में मील का पत्थर साबित होगा।