डीएपी का रैक आया, किसानों को कुछ राहत मिलने के आसार
हनुमानगढ़. डीएपी की चल रही किल्लत के बीच रविवार को एक और रैक आने से इसकी किल्लत अब कम होगी। रविवार को कृभको के आए इस रैक में 1350 एमटी डीएपी आने की सूचना है। जिसे जिले की करीब 90 सोसायटी में भिजवाया गया है।
डीएपी का रैक आया, किसानों को कुछ राहत मिलने के आसार
हनुमानगढ़. डीएपी की चल रही किल्लत के बीच रविवार को एक और रैक आने से इसकी किल्लत अब कम होगी। रविवार को कृभको के आए इस रैक में 1350 एमटी डीएपी आने की सूचना है। जिसे जिले की करीब 90 सोसायटी में भिजवाया गया है। जहां से किसानों को वितरित किया जाएगा। कृषि विभाग के उप निदेशक बीआर बाकोलिया के अनुसार प्रति सोसायटी करीब 300-400 थैले वितरित किए गए हैं। इससे किसानों को कुछ राहत मिलेगी। जिले को इस बार करीब 17000 एमटी डीएपी आवंटित होना है। इसमें अब तक करीब 8000 एमटी की आवक हुई है। लगातार रैक आने की बात अधिकारी कह रहे हैं। रबी फसलों की बिजाई के लिए डीएपी की मांग बढ़ रही है। अब तक जिलेे में करीब 55 हजार हेक्टैयर में सरसों की बिजाई हो चुकी है। इसी तरह संगरिया आदि क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में डीएपी और यूरिया की मांग और बढ़ेगी।
Hindi News / Hanumangarh / डीएपी का रैक आया, किसानों को कुछ राहत मिलने के आसार