हनुमानगढ़

किसान संगठनों और जिला प्रशासन के बीच सहमति

हनुमानगढ़. किसानों की मांगो को लेकर किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलक्टर काना राम ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में वार्ता की।

हनुमानगढ़Oct 09, 2024 / 12:46 pm

Purushottam Jha

किसान संगठनों और जिला प्रशासन के बीच सहमति

हनुमानगढ़. किसानों की मांगो को लेकर किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलक्टर काना राम ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में वार्ता की। इसमें किसानों की मांगों में से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की सरकारी खरीद के लिए 15 अक्टूबर, 2024 से रजिस्ट्रेशन एवं तदनुसार खरीद शुरू किए जाने के लिए आश्वस्त किया गया। मूंगफली के सरकारी क्रय केंद्र बढ़ाने, डीएपी सहित खाद की आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रयास करने एवं आगामी वर्ष में फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने के लिए कैलेंडर जारी किए जाने के क्रम में राज्य सरकार स्तर पर अवगत करवाने पर सहमति बनी। वार्ता में बनी सहमति के बाद किसान संगठनों ने कलक्ट्रेट के बाहर से धरना प्रदर्शन समाप्त करने का निर्णय लिया। वार्ता में जिला कलक्टर ने कहा कि किसानों सहित हर वर्ग का विकास और उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण नियमानुसार और पारदर्शिता से सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए संवेदनशील है। समय-समय पर किसान कल्याण के लिए अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। किसान संगठन तथा आमजन अपने सुझाव उचित माध्यम से कभी भी जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं, इसके लिए धरना प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है। गौरतलब है कि सान 19 सितम्बर से खरीफ की फसलों पर एनएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। प्रशासन के साथ हुई अंतिम चरण की वार्ता में किसान प्रतिनिधि सुभाष मक्कासर, रामेश्वर वर्मा, रेशम सिंह माणुका, रविन्द्र सिंह सरपंच, रायसाहब चाहर मल्लडख़ेड़ा, संदीप सिंह कंग, बलविन्द्र सिंह, चरणप्रीत सिंह,गोपाल बिश्नोई शामिल हुए।

Hindi News / Hanumangarh / किसान संगठनों और जिला प्रशासन के बीच सहमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.