इसलिए नहीं लगाएं आग
खेत में आग लगाने पर जमीन के अंदर निवास करने वाले मित्र कीट भी मरते हैं। इससे भूमि की उपजाऊ क्षमता भी घटती है। ऐसे में जरूरी है कि किसान पराली की कुछ मात्रा को खेत में ही दबा दें। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। इसके अलावा पराली की गांठ बनाकर इसे पॉवर प्लांट या फोडर प्लांट से संपर्क करके वहां भी बेच सकते हैं। इससे किसानों को कुछ आमदनी भी होगी।
खेत में आग लगाने पर जमीन के अंदर निवास करने वाले मित्र कीट भी मरते हैं। इससे भूमि की उपजाऊ क्षमता भी घटती है। ऐसे में जरूरी है कि किसान पराली की कुछ मात्रा को खेत में ही दबा दें। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। इसके अलावा पराली की गांठ बनाकर इसे पॉवर प्लांट या फोडर प्लांट से संपर्क करके वहां भी बेच सकते हैं। इससे किसानों को कुछ आमदनी भी होगी।