हनुमानगढ़

दूसरे दिन भी खौफ का माहौल, स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों की ले रहे तलाशी, रेलवे पुलिस की टीम फगवाड़ा के लिए रवाना

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद से रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई है।

हनुमानगढ़Oct 02, 2024 / 08:14 pm

Purushottam Jha

दूसरे दिन भी खौफ का माहौल, स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों की ले रहे तलाशी, रेलवे पुलिस की टीम फगवाड़ा के लिए रवाना

-जीआरपी बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा ने स्टेशन का लिया जायजा
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद से रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई है। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के अलावा श्रीगंगानगर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, जयपुर आदि रेलवे स्टेशनों और मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। बुधवार को जीआरपी बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के साथ जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा ने बताया कि पत्र पर पंजाब के फगवाड़ा शहर के पिन कोड की मोहर लगी हुई है। इसलिए एक पुलिस टीम को पंजाब के फगवाड़ा भेजा गया है। वहीं हनुमानगढ़ पहुंचने पर बाबूलाल मीणा ने रेलवे अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। इससे पहले मंंगलवार को हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह को एक पत्र मिला था। जिसमें अपने आप को जैश ए मोहम्मद का जम्मू कश्मीर का एरिया कमांडर बताते हुए सलीम अंसारी ने जम्मू कश्मीर में जिहादियों की हत्या का बदला लेने के लिए बम विस्फोट से रेलवे स्टेशन और उज्जैन महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद राज्य के रेलवे स्टेशनों और एमपी के उज्जैन महाकाल मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से रेलवे स्टेशन पर हडक़ंप मच गया था। जीआरपी, आरपीएफ, जंक्शन पुलिस और एएसपी ने स्टेशन पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की जांच की। जीआरपी थाने में दर्ज हुए मुकदमे में स्टेशन अधीक्षक नगेन्द्र प्रताप सिंह (56) पुत्र फेकूसिंह राजपूत निवासी हाउसिंग बोर्ड, जंक्शन ने रिपोर्ट पेश की कि मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे डाक के जरिए मिले पीले रंग के लिफाफे में जिस पर पांच रुपए की साधारण डाक टिकट लगी हुई थी। इसको खोलकर देखा तो उसमें लिखा हुआ था कि हे खुदा, मुझे माफ कर। जम्मू कश्मीर में मारे जा रहे हमारे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 30 अक्टूबर को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, उदयपुर सिटी सहित बीकानेर मंडल, जयपुर मंडल सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। हम ठीक दो नवम्बर को महाकाल उज्जैन शिव मंदिर सहित कई धार्मिक स्थान, हवाई अड्डा, मिल्टी कैंपों को बम से उड़ा देंगे। राजस्थान, मध्यप्रदेश को खून से रंग देंगे। खुदा हाफिज। आतंकवादी संगठन (जैश ए मोहम्मद) एरिया कमांडर (सलीम अंसारी) (जम्मू/ कश्मीर जैस ए जिदांबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद। जीआरपी पुलिस ने बीएनएस की धारा 147, 148, 152 व धारा 10, 18, 20, 15/16 यूएपीए एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच जीआरपी वृत बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा कर रहे हैं।

Hindi News / Hanumangarh / दूसरे दिन भी खौफ का माहौल, स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों की ले रहे तलाशी, रेलवे पुलिस की टीम फगवाड़ा के लिए रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.