scriptकतार में लगे शिक्षकों को राहत, 28 को दी नियुक्ति, 49 प्रबोधकों को मिला प्रमोशन | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

कतार में लगे शिक्षकों को राहत, 28 को दी नियुक्ति, 49 प्रबोधकों को मिला प्रमोशन

हनुमानगढ़. जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की अहम बैठक में 28 नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति तथा 49 प्रबोधकों को वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति दी गई है।

हनुमानगढ़Jul 24, 2024 / 12:41 pm

Purushottam Jha

कतार में लगे शिक्षकों को राहत, 28 को दी नियुक्ति, 49 प्रबोधकों को मिला प्रमोशन

कतार में लगे शिक्षकों को राहत, 28 को दी नियुक्ति, 49 प्रबोधकों को मिला प्रमोशन

हनुमानगढ़. जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की अहम बैठक में 28 नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति तथा 49 प्रबोधकों को वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति दी गई है। इससे नव चयनित शिक्षकों व प्रबोधकों में खुशी का माहौल है। बैठक में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी, एसडीएम दिव्या चौधरी, डीईओ प्रारंभिक हंसराज जाजेवाल, भर्ती प्रकोष्ठ कार्मिक विनोद कुमार गोदारा आदि मौजूद रहे। इस दौरान जिला परिषद की स्थापना समिति के समक्ष पदस्थापन तथा पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव रखे गए। इसमें सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति आदेश जारी करने तथा प्रबोधकों को पदोन्नति देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती -2022 के तहत गैर अनुसूचित तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद इनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया गत सप्ताह पूरी की गई। जिले को लेवल प्रथम में 29 अभ्यर्थी आवंटित हुए थे। इसके बाद जिला स्थापना समिति की हुई बैठक में इनके नियुक्ति आदेश पर मोहर लगी है। जिला आवंटित अभ्यर्थियोंं में बीएड (बाल विकास) डिगी धारक एवं ग्लोकल विश्वविद्यालय से प्राप्त डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों को प्रोविजनल माना गया है। सरकार की ओर से जारी निर्देश में इनको एक बार नियुक्ति आदेश जारी नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है। इस दौरान प्रदेश स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजकर जिला परिषद के सीईओ व जिला शिक्षा अधिकारी को आपसी समन्वय से काउंसलिंग पूरी करके नियुक्ति आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया था। इस तरह नव चयनित शिक्षकों के नाम नियुक्ति आदेश जारी होने से अब सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त चल रहे पदों में कमी आएगी। इससे विद्यालयों में शिक्षा का स्तर कुछ सुधरने की उम्मीद है। वहीं नियुक्ति आदेश जारी होने से नव चयनित शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिक्षा विभाग कार्यालय प्रारंभिक में कार्यरत कार्मिक संदीप शर्मा के अनुसार जिला परिषद की स्थापना समिति की मंजूरी मिलने के बाद अब पंचायत समिति स्तर पर इनके नियुक्ति आदेश जारी होंगे। इसके बाद सभी नव चयनित शिक्षक विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Hindi News/ Hanumangarh / कतार में लगे शिक्षकों को राहत, 28 को दी नियुक्ति, 49 प्रबोधकों को मिला प्रमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो