जानकारी के मुताबिक विजय कंपनी की बस आगरा से श्रीगंगानगर आ रही थी। जब बस भादरा बस स्टैंड जा रही थी, तभी रविवार सुबह 3.20 बजे वरदान अस्पताल के सामने बस में अचानक धमाका हो गया।
तेज धमाके की आवाज से यात्रियों की नींद खुल गई और बुरी तरह घबरा गए। इसी दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा।
दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कुछ ही देर में बस से आग की चिंगारी निकले लगी और फिर धधक-धधक कर बस जल लगी। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही नगरपालिका से अग्निशमन वाहन भी मौके पर आ गया। दकमल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने से सामान जला
बस में आग लगने से डिग्गी में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, आग से सड़क किनारे लगे खोखे को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। यह भी पढ़ें