बताया जाता है कि दोनों बुधवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे रावतसर से कार में रवाना हुए। कार युवक के जीजा की थी। दोनों एक घंटे में वापिसी की बात कहकर निकले थे। देर शाम तक नहीं लौटे तो परिजनों ने खोज शुरू की। उनकी लोकेशन का पता चल गया। पीछा किया तो गांव अबूबशहर से सुकेराखेड़ा रोड पर काला तीतर समीप दोनों कार समेत राजस्थान नहर में कूद गए। बताया जाता है कि इस दौरान उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
मंच पर चढ़े दर्शक को एएसआई ने कॉलर पकड़ घसीटा, दीवार से सिर फूटा, देखें वीडियो
युवक एमए, युवती बीएससी कर रही थी
सूचना पाकर रावतसर से काफी संख्या में ग्रामीण मौका पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि युवक राजनीतिक शास्त्र में एमए कर रहा था। जबकि युवती बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। युवती अक्सर घर पर ही रहती थी। युवक की छोटी बहन है, जबकि युवती का एक छोटा भाई है। दोनों सगे चाचा-ताऊ के परिवार के बताए जाते हैं।
शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पत्नी पर चाकू से वार, प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला
इन्होंने दी नहर में कार गिरने की सूचना
सदर थाना प्रभारी देवीलाल तथा चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि रिश्ते में भाई-बहन के बीच प्रेम प्रसंगों का मामला है। प्रेम प्रसंगों के कारण ही दोनों ने नहर में छलांग लगाई है। गोताखोरों की मदद से नहर में ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस के अनुसार रात को स्वजन दोनों की तालाश कर रहे थे। उन्होंने ही नहर में कार गिरने की सूचना दी थी।