पुलिस के अनुसार मुकेश सोमवार सुबह अपने स्कूल बाल भारती जाने के लिए घर से निकला था। वह कक्षा 4 का विद्यार्थी था। स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। स्कूल प्रबन्धन से संपर्क किया तो पता चला कि वह स्कूल ही नहीं आया। परिजनों व ग्रामीणों ने बालक की आसपास खोज की। मंगलवार को अमरसिंह ब्रांच में बालक का शव तैरते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एसएचओ फूलचंद शर्मा ने बताया कि बालक की मौत के कारणों की जांच के लिए बिसरा लिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।