पिस्तोल दिखाकर नकदी लूटी
भादरा. भिरानी थाना में गुरुवार रात्रि बिराण निवासी एक युवक ने तीन जनों के विरूद्ध गाडी रोकने, पिस्तोल दिखाकर फायर करने व उसकी गाडी से 50 हजार रुपए लूटकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। भिरानी थाना में अश्विनी पुत्र जितेन्द्र जाट निवासी बिनाण ने मामला दर्ज कराया कि 30 नवम्बर रात्रि को वह अपनी बुआ से 50 हजार रूपए लेकर आ रहा था। गांव बिराण में ही नरेश पण्डत निवासी झांसल, रोशन डूडी निवासी दडोली, संदीप बाल्मिकी उर्फ गोलू ने उसकी गाडी के आगे अपनी गाडी लगाकर गाडी रोक दी व पिस्तोल दिखाकर रूपए मांगे। वह बच कर खेतों की तरफ भाग गया। आरोपितों ने उसको जान से मारने की नीयत से पिस्तोल से फायर कर दिया और गाड़ी में रखे 50 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। भिरानी पुलिस ने भांदंस 341, 307, 427, 382, 34 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच एएसआई कालूराम कर रहे हैं।
भादरा. भिरानी थाना में गुरुवार रात्रि बिराण निवासी एक युवक ने तीन जनों के विरूद्ध गाडी रोकने, पिस्तोल दिखाकर फायर करने व उसकी गाडी से 50 हजार रुपए लूटकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। भिरानी थाना में अश्विनी पुत्र जितेन्द्र जाट निवासी बिनाण ने मामला दर्ज कराया कि 30 नवम्बर रात्रि को वह अपनी बुआ से 50 हजार रूपए लेकर आ रहा था। गांव बिराण में ही नरेश पण्डत निवासी झांसल, रोशन डूडी निवासी दडोली, संदीप बाल्मिकी उर्फ गोलू ने उसकी गाडी के आगे अपनी गाडी लगाकर गाडी रोक दी व पिस्तोल दिखाकर रूपए मांगे। वह बच कर खेतों की तरफ भाग गया। आरोपितों ने उसको जान से मारने की नीयत से पिस्तोल से फायर कर दिया और गाड़ी में रखे 50 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। भिरानी पुलिस ने भांदंस 341, 307, 427, 382, 34 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच एएसआई कालूराम कर रहे हैं।