हनुमानगढ़

कार और जरीकनों में पेट्रोल-डीजल डलवा कर लुटेरे फरार

कार और जरीकनों में पेट्रोल-डीजल डलवा कर लुटेरे फरारपेट्रोल पम्प से 300 डीलर डीजल और पेट्रोल की लूटपीलीबंगा क्षेत्र की 18 एसपीडी पंचायत क्षेत्र में हुई वारदातपंप मालिक ने करवाया अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़Dec 02, 2022 / 10:38 pm

Manoj

कार और जरीकनों में पेट्रोल-डीजल डलवा कर लुटेरे फरार

हनुमानगढ़. पीलीबंगा तहसील की ग्राम पंचायत 18 एसपीडी क्षेत्र में सूरतगढ़ रोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप से गुरुवार रात्रि पेट्रोल व डीजल की लूट हो गई। कार सवार तीन युवक कार की टंकी में पेट्रोल और कार में रखे जरीकनों में डीजल भरवाकर फरार हो गए। पेट्रोल-डीजल भरवाने के बाद युवकों ने पेट्रोल पम्प के सैल्समैन को भुगतान करने की बताए उससे नकदी छीनने का भी प्रयास किया लेकिन सैल्समैन की सर्तकता से राशि छीनने में वह सफल नहीं हो पाए। घटना को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक राजेंद्र पुत्र आत्माराम जाट निवासी 18 एसपीडी ने कार सवार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक राजेंद्र सिहाग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की रात्रि करीब सवा आठ बजे सूरतगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की कार में सवार तीन व्यक्ति पंप पर आए तथा कार की डिग्गी में तीन व पिछली सीट पर रखे दो जरीकनों में उन्होंने डीजल भरवाया और कार की टंकी में पेट्रोल भरवाया। उन्होंने कुल 252 लीटर डीजल व 35 लीटर पेट्रोल भरवा लिया। तेल भरने के पश्चात सेल्समैन द्वारा कार सवार युवकों से पैसे मांगने पर तीनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी व सूरतगढ़ की तरफ वापस भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांचें। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते दिनों सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में भी उक्त गिरोह द्वारा एक पेट्रोल पंप से जरीकनों में तेल डलवा कर फरार हो जाने का मामला सामने आ चुका है। प्रकरण की जांच की जा रही है।(पसं.)
पिस्तोल दिखाकर नकदी लूटी
भादरा. भिरानी थाना में गुरुवार रात्रि बिराण निवासी एक युवक ने तीन जनों के विरूद्ध गाडी रोकने, पिस्तोल दिखाकर फायर करने व उसकी गाडी से 50 हजार रुपए लूटकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। भिरानी थाना में अश्विनी पुत्र जितेन्द्र जाट निवासी बिनाण ने मामला दर्ज कराया कि 30 नवम्बर रात्रि को वह अपनी बुआ से 50 हजार रूपए लेकर आ रहा था। गांव बिराण में ही नरेश पण्डत निवासी झांसल, रोशन डूडी निवासी दडोली, संदीप बाल्मिकी उर्फ गोलू ने उसकी गाडी के आगे अपनी गाडी लगाकर गाडी रोक दी व पिस्तोल दिखाकर रूपए मांगे। वह बच कर खेतों की तरफ भाग गया। आरोपितों ने उसको जान से मारने की नीयत से पिस्तोल से फायर कर दिया और गाड़ी में रखे 50 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए। भिरानी पुलिस ने भांदंस 341, 307, 427, 382, 34 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच एएसआई कालूराम कर रहे हैं।

Hindi News / Hanumangarh / कार और जरीकनों में पेट्रोल-डीजल डलवा कर लुटेरे फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.