हनुमानगढ़

राजस्थान में मनरेगा मजदूरों के कार्यस्थल के समय में 1 सितंबर 2024 से होगा बदलाव

MGNREGA Worker Timing Change: जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर (ईजीएस)काना राम के आदेश मुताबिक, वर्तमान में अच्छी बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिली है। इसे देखते हुए योजना अंतर्गत 1 सितंबर, 2024 से समय में बदलाव किया जा रहा है।

हनुमानगढ़Oct 25, 2024 / 10:15 am

Akshita Deora

MGNREGA Worker: महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यस्थल के समय में एक सितंबर 2024 से बदलाव होगा। अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें एक घंटे विश्रामकाल (एक से दो बजे तक) रहेगा। जिले में 15 जुलाई, 2024 को अत्यधिक गर्मी को देखते हुए कार्यस्थल समय सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक (विश्रामकाल सहित) किया गया था।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर (ईजीएस)काना राम के आदेश मुताबिक, वर्तमान में अच्छी बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिली है। इसे देखते हुए योजना अंतर्गत 1 सितंबर, 2024 से समय में बदलाव किया जा रहा है। आदेश अनुसार, यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है, तो वह मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में कार्य की माप करवाने के उपरांत एवं समूह मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त दोपहर 3.30 बजे के पश्चात (एनएमएमएस की निर्धारित प्रक्रियानुसार दूसरी पारी की हाजिरी अंकन उपरांत) कार्यस्थल छोड़ सकता है।

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान में मनरेगा मजदूरों के कार्यस्थल के समय में 1 सितंबर 2024 से होगा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.