हनुमानगढ़

जागरुकता रथ को किया रवाना

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए जागरुकता रथ को शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन,एडिशनल एसपी जस्साराम बोस और सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 

हनुमानगढ़Aug 20, 2021 / 08:38 pm

Purushottam Jha

जागरुकता रथ को किया रवाना

जागरुकता रथ को किया रवाना
हनुमानगढ़. पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए जागरुकता रथ को शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन,एडिशनल एसपी जस्साराम बोस और सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रथ हनुमानगढ़, संगरिया, टिब्बी, तलवाड़ा के समस्त वार्डो में जाकर आमजन को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशे का त्याग करने के प्रति जागरूक करेगा। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि अक्सर देखने मे आता है कि वाहन चालक द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है। इसे रोकने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन को नशे के सेवन से वाहन चालक के परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिंदा, हेड कांस्टेबल सुनील सिंवर, रामकुमार सहारण, पीरुमल आदि मौजूद थे।

Hindi News / Hanumangarh / जागरुकता रथ को किया रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.