स्थाई मान्यता के लिए आक्रोशित विद्यार्थियों ने सांड को सौंपा ज्ञापन
स्थाई मान्यता के लिए आक्रोशित विद्यार्थियों ने सांड को सौंपा ज्ञापन
– एनएम लॉ कॉलेज को स्थाई मान्यता की मांग
– एक माह से कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे आंदोलन
हनुमानगढ़. नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय को स्थाई मान्यता दिलवाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को विद्यार्थियों ने विरोध का नया तरीका अपनाते हुए गोवंश को ज्ञापन दिए। छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चाहर के नेतृत्व में दिए इन ज्ञापन में बताया कि पिछले एक महीने से छात्र स्थाई मान्यता दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। मगर महाविद्यालय प्रबंध समिति के पास उनसे बात करने तक का समय नहीं है। इससे परेशान होकर विद्यार्थियों ने गोवंश को ज्ञापन देकर विरोध का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय को यदि जल्दी ही स्थाई मान्यता नहीं मिली तो सैकड़ों छात्रों का भविष्य संकट में पड़ जाएगा। महाविद्यालय में सोमवार को कोविड स्पेशल एग्जाम देने आए छात्रों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर कॉलेज मैनेजमेंट का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरीशंकर, जयवीर गोदारा, राजेश बिस्सु, प्रदीप जाखड़, शहबाज काजी, सुनील टाक, उदय सिंह, राकेश भारती, वेदप्रकाश डोभी, संदीप कुमार, सुनील नैण, राहुल गोयल, निखिल बंसल आदि शामिल हुए।
क्षतिग्रस्त सड़क का हो निर्माण
नोहर. युवा एकता मंच मालिया ने सोमवार को पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल को ज्ञापन देकर मालिया से डूमासर मार्ग पर क्षतिग्रस्त करीब एक किलोमीटर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विवाद के चलते इस मार्ग पर करीब एक किमी तक सड़क निर्माण नहीं किया जा सका था। अब विवाद का निपटारा हो गया है। ऐसे में क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कर राहत दी जाए। ज्ञापन देने वालों में वीडीओ मुखराम सुथार, राजेश रोज, शेरसिंह चाहर, शिशपाल जाखड़, रामचन्द्र गोदारा, पवन राहड़, शिशुपाल, भालाराम धाणक, रामस्वरूप भिंचर, मांगीलाल चाहर, विनोद शर्मा, दयाराम राहड़ आदि शामिल रहे।
Hindi News / Hanumangarh / स्थाई मान्यता के लिए आक्रोशित विद्यार्थियों ने सांड को सौंपा ज्ञापन