हनुमानगढ़

अतिरिक्त भूमि का आवंटन, नहीं शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण

अतिरिक्त भूमि का आवंटन, नहीं शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण- सीडीआर के बाद डीपीआर को भी मिल चुकी हरी झंडी
हनुमानगढ़. जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करने से पहले कमेटी की ओर से अतिरिक्त भूमि की डिमांड की गई थी। नगर परिषद की ओर से भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है।

हनुमानगढ़Aug 08, 2021 / 08:36 pm

adrish khan

अतिरिक्त भूमि का आवंटन, नहीं शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण


अतिरिक्त भूमि का आवंटन, नहीं शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण
– सीडीआर के बाद डीपीआर को भी मिल चुकी हरी झंडी

हनुमानगढ़. जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करने से पहले कमेटी की ओर से अतिरिक्त भूमि की डिमांड की गई थी। नगर परिषद की ओर से भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। इधर, अभी तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। जबकि गत मार्च में निविदा जारी करने की बात कही जा रही थी। हालांकि कॉलेज की साइट प्लान को अप्रूवल दिया जा चुका है। बिल्ंिडग निर्माण करने लिए बीकानेर सीनियर टाउन प्लानर भी हरी झंडी दे चुका है। जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण अबोहर-नवां बाइपास पर 40 बीघा भूमि पर होगा। इसकी मुख्य इमारत टाउन स्थित जिला अस्पताल की होगी। गौरतलब है कि जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए चालीस बीघा भूमि प्रस्तावित है। भविष्य को देखते हुए नगर परिषद से दस एकड़ भूमि की डिमांड की गई थी। नगर परिषद की विशेष बैठक में भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 300 करोड़ के बजट की स्वीकृति जनवरी 2020 में मिली थी। इसमें से 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। उस वक्त देश में 5 नए मेडिकल कॉलेज की वित्तीय स्वीकृति केंद्र सरकार ने जारी की थी। इसमें हनुमानगढ़, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर व झुंझुनू का मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित था। जानकारी के अनुसार कंसपेचुअल डिजाइन रिपोर्ट (सीडीआर) की स्वीकृति मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की भी स्वीकृति जारी हो चुकी है।
इधर, जिला अस्पताल का प्लान तैयार, अप्रूवल का इंतजार
सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार की अधीन कार्यकारी एजेंसी के अधिकांश कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसकी वजह से मेडिकल कॉलेज निर्माण की कागजी प्रक्रिया धीमी हो गई थी। इसी के कारण ही टाउन स्थित जिला अस्पताल की इमारत को छह मंजिला करने की योजना भी अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है। कमेटी के सदस्यों के अनुसार तैयार की योजना तय है, लेकिन अभी तक तकनीकी विभाग की टीम से अनुमति लेना शेष है। जिले का पहला ऐसा अस्पताल होगा जिसकी इमारत छह मंजिला होगी। टाउन स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में करीब बीस वार्ड करनी योजना है, इनमें बेड की संख्या 430 होगी। छह मंजिला इमारत में जनरल मेडिसन के चार वार्ड होंगे। प्रत्येक वार्ड में 25 बेड होंगे, जनरल सर्जरी के भी चार वार्ड होंगे, इनमें बेड की संख्या सौ होगी। बच्चों के इलाज के लिए दो वार्ड होंगे, प्रत्येक वार्ड में 50 बच्चों को भर्ती करने की सुविधा होगी। 50-50 बेड की क्षमता के दो जेएसएसवाई वार्ड होंगे। कान-नाक व गले से संबंधित रोगी के इलाज के लिए अलग से एक वार्ड होगा, इसमें बेड की संख्या दस होगी। इसके अलावा आखों के रोगियों के परामर्श व भर्ती करने की एक यूनिट होगी। अस्पताल परिसर का क्षेत्रफल कम होने के कारण
एलीवेटेड पार्किंग की योजना तैयार की गई है।

Hindi News / Hanumangarh / अतिरिक्त भूमि का आवंटन, नहीं शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.