कुल नौ राउंड फायरिंग
पुलिस के अनुसार गैंगस्टर सागर ने पुलिस पर चार राउंड फायरिंग की। जवाब में पुलिस दल ने उस पर पांच राउंड फायरिंग कर घायल कर दिया। सागर मूलत: हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर कई हत्या, आम्र्स एक्ट सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
अब दिल्ली गैंग की जिले में पनाह मतलब बड़ा खतरा
गैंगस्टर के गुर्गे का जिले में पनाह लेना खतरनाक संकेत है। पिछले दो साल में जिले में वैसे भी रितिक बॉक्सर गैंग के गुर्गों की फिरौती के लिए व्यापारी पर फायरिंग, अन्य कई लोगों को धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कई स्थानीय गुर्गों को भी दबोचा जा चुका है। अब दिल्ली की गैंग के सदस्य की यहां पनाह लेने का मतलब है कि उनके शुभचिंतक जिले में मौजूद हैं। उनकी पहचान कर दबोचा जाना बेहद जरूरी है अन्यथा वही फिरौती, फायरिंग व धमकी का खेल जिले में पुन: शुरू होने से इनकार नहीं किया जा सकता। हनुमानगढ़ जिला तो वैसे भी नशे की बढ़ती तस्करी से तंग है। ऐसे में किसी गैंगस्टर या उसके गुर्गों की यहां सक्रियता की जरा सी भी अनदेखी हालात को विस्फोटक बना सकती है। क्योंकि नशे की तस्करी का धंधा इस तरह की गैंग को बहुत सुहाता है।
गोगी गैंग के गुर्गे को मारकर यहां छिपा
पुलिस के अनुसार उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में 22 अपे्रल को चार अज्ञात हमलावरों ने गोगी गैंग के सदस्य नरेन्द्र पर फायरिंग कर उसे मार डाला था। दिल्ली पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि वारदात को टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया है। इसमें सागर सोनीपत भी शामिल था। वारदात को अंजाम देने के बाद कई जगहों पर फरारी काटता हुआ वह टिब्बी क्षेत्र में आकर छिप गया।
शरण देने वाले से पूछताछ
आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल बरामद की गई है। उसने चार राउंड फायरिंग की थी। गांव साबुआना में जिस व्यक्ति के यहां आरोपी ने शरण ले रखी थी, उसको डिटेन कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। – विकास सांगवान, जिला पुलिस अधीक्षक।