पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में किशोरी के पिता गुरसेवक सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी मोलवी वास वार्ड नम्बर आठ ने बताया कि उनकी पुत्री पुत्री कमल जीत कौर (14) कस्बे के डीसी माडल स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती है। दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी होने पर वह भतीजे के साथ घर वापस आ रही थी। कस्बे की सीएचसी के पीछे वाले मार्ग पर सफेद रंग की एक कार रुकी और उसमें से सलमान उर्फ मल्ली पुत्र सजवार खां निवासी मोलवी वास उतरा और उनकी पुत्री को घसीट कर कार में बैठा लिया। कार में चार पांच अन्य जने भी सवार थे।
ग्रामीणों में फैल गया आक्रोश
दोपहर दो बजे की वारदात और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर शाम तक ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और ग्रामीण भारी संख्या में पुलिस चौकी के पास एकत्रित हो गए और गांव का बाजार बंद करवा कर फोरलेन मार्ग पर धरना आरंभ करते हुए जाम लगा दिया। प्रदर्शन में गुरुद्वारा साहिब गोलूवाला की बीबी हरमीत कौर, माकपा नेता रघुवीर सिंह वर्मा, पूर्व सरपंच रामेश्वर वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि जसविद्रं सुमल, कुलदीप सिंह बुटर, लवली कम्बोज, महेंद्र शर्मा, समुद्रं सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के आशीष पारीक, कुलदीप नरुका, छगन सोनी, आसाराम बडग़ुजर, प्रमोद घाट, सरपंच जगतार सिंह, महेंद्र सुमल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी मौजूद रहे। इस पर पुलिस सक्रिय हुई और जाब्ता लगाया। पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
दोपहर दो बजे की वारदात और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर शाम तक ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और ग्रामीण भारी संख्या में पुलिस चौकी के पास एकत्रित हो गए और गांव का बाजार बंद करवा कर फोरलेन मार्ग पर धरना आरंभ करते हुए जाम लगा दिया। प्रदर्शन में गुरुद्वारा साहिब गोलूवाला की बीबी हरमीत कौर, माकपा नेता रघुवीर सिंह वर्मा, पूर्व सरपंच रामेश्वर वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि जसविद्रं सुमल, कुलदीप सिंह बुटर, लवली कम्बोज, महेंद्र शर्मा, समुद्रं सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के आशीष पारीक, कुलदीप नरुका, छगन सोनी, आसाराम बडग़ुजर, प्रमोद घाट, सरपंच जगतार सिंह, महेंद्र सुमल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी मौजूद रहे। इस पर पुलिस सक्रिय हुई और जाब्ता लगाया। पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।