मृतक सेठीराम सोनी के दो पुत्र थे। जिनमें बड़ा पुत्र राजीव (होशियारीलाल) व छोटा पुत्र राजेश था। बड़े पुत्र राजीव की मानसिक स्थित अच्छी नहीं होने के कारण छोटा पुत्र राजेश ही सोने चांदी का पूरा कारोबार देखता था। दुर्घटना में पिता सेेठीराम, माता देवकी व पुत्र राजेश की मौत के बाद घर पूरी तरह से बिखर चुका है।
बड़े पुत्र राजीव के दो पुत्र हैं, जिनकी आयु अभी महज 20 व 19 वर्ष ही है। अब पूरे घर को बोझ उन्ही दो बच्चों के कंधे पर आ गया है। दूसरी तरफ हादसे में मृतक राजेश के तीन बच्चे रिद्धी, सिद्धी और प्रभात हैं, इनकी आयु मात्र 13, 11 व सात वर्ष है।
यह भी पढ़ें