हनुमानगढ़

एक साथ जली 3 चिताएं, एक ही परिवार के माता-पिता और पुत्र की हुई थी सड़क हादसे में मौत, गमगीन माहौल में हुई अंतिम विदाई

Rajasthan News: गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। माता-पिता व पुत्र की एक साथ चिताएं देखकर अंतिम संस्कार में पहुंचे हर व्यक्ति की आंखें भर आई। सेठीराम सोनी के बड़े पुत्र राजीव उर्फ होशियारीलाल के पुत्रों द्वारा मुखाग्नि दी गई।

हनुमानगढ़Dec 04, 2024 / 12:52 pm

Akshita Deora

सोमवार दोपहर नोहर रोड़ पर गांव भगवान के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर उसमें सवार माता पिता व पुत्र की मौत के बाद स्वर्णकार समाज में शोक की लहर दौड़ गई। हर कसी की जुबान पर यही रहा कि जो हुआ बहुत दुखद हुआ। इसके साथ मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। माता-पिता व पुत्र की एक साथ चिताएं देखकर अंतिम संस्कार में पहुंचे हर व्यक्ति की आंखें भर आई। सेठीराम सोनी के बड़े पुत्र राजीव उर्फ होशियारीलाल के पुत्रों द्वारा मुखाग्नि दी गई।
मृतक सेठीराम सोनी के दो पुत्र थे। जिनमें बड़ा पुत्र राजीव (होशियारीलाल) व छोटा पुत्र राजेश था। बड़े पुत्र राजीव की मानसिक स्थित अच्छी नहीं होने के कारण छोटा पुत्र राजेश ही सोने चांदी का पूरा कारोबार देखता था। दुर्घटना में पिता सेेठीराम, माता देवकी व पुत्र राजेश की मौत के बाद घर पूरी तरह से बिखर चुका है।
बड़े पुत्र राजीव के दो पुत्र हैं, जिनकी आयु अभी महज 20 व 19 वर्ष ही है। अब पूरे घर को बोझ उन्ही दो बच्चों के कंधे पर आ गया है। दूसरी तरफ हादसे में मृतक राजेश के तीन बच्चे रिद्धी, सिद्धी और प्रभात हैं, इनकी आयु मात्र 13, 11 व सात वर्ष है।
यह भी पढ़ें

गर्भवती पत्नी को हॉस्पिटल से घर ले जा रहे पति और पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 7 महीने पहले हुई थी शादी, परिवार में कमाने वाला था इकलौता

उल्लेखनीय है कि रावतसर निवासी 42 वर्षीय राजेश पुत्र सेठीराम सोनी अपने परिवार के साथ रावतसर से विवाह समारोह में भाग लेने के लिए हिसार जा रहे थे। भगवान गांव के पास अचानक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे राजेश सोनी, उनकी माता 62 वर्षीय देवकी व 65 वर्षीय पिता सेठीराम सोनी की मौत हो गई थी ओर राजेश की पत्नी सीमा (40) व उसके तीन बच्चे रिद्धी (13), सिद्धी (11), प्रभात (7) और भाभी सुमन पत्नी होशियारी लाल सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका सिरसा में उपचार चल रहा है।

Hindi News / Hanumangarh / एक साथ जली 3 चिताएं, एक ही परिवार के माता-पिता और पुत्र की हुई थी सड़क हादसे में मौत, गमगीन माहौल में हुई अंतिम विदाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.