हमीरपुर

Weather News : आंधी पानी से मौसम हुआ रंगीन, लोगों को गर्मी से मिली राहत

यूपी में 47 डिग्री की भीषण गर्मी से तप रहे बुंदेलखंड के हमीरपुर ज़िले में पहली बार तेज आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई।

हमीरपुरJun 17, 2019 / 03:06 pm

Neeraj Patel

Weather News : आंधी पानी से मौसम हुआ रंगीन, लोगों को गर्मी से मिली राहत

हमीरपुर. यूपी में 47 डिग्री की भीषण गर्मी से तप रहे बुंदेलखंड के हमीरपुर ज़िले में पहली बार तेज आंधी और बारिश आई जिससे अंधेरा छा गया। हाइवे में दिन में लाईट जला कर वाहनों को चलना पड़ा है तो वहीं भीषण गर्मी से बिलबिला रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। इस आंधी से हजारों पेड़ उखड़ गए जिससे नेशनल हाइवे सहित तमाम सड़कों पर कई घंटों तक जाम लगा रहा जिससे यात्रियों को बुरी तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हमीरपुर ज़िले से गुजरने वाला नेशनल हाइवे जिसमे आंधी की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया और वाहनों को दिन में ही गाड़ियों की हेडलाइट जला कर चलना पड़ा।

ये भी पढ़ें – मलेरिया से है बचना तो मच्छरों से ऐसे करें बचाव

आंधी, बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं भारी मुसीबत का भी सामना करना पड़ा, तेज आंधी ने गरीबों के तमाम आशियाने उजाड़ दिये, घरो की छत , तीन , टप्पर भी उड़ गये तो वहीं हजारों पेड़ भी उखाड़ कर रास्तों को जाम कर दिया। पेड़ो के गिरने से रास्ते बंद है और हजारो वाहन और यात्री फसे हुये है।

ये भी पढ़ें – यूपी में अब महिला पुलिस संभालेंगी यातायात व्यवस्था, युवतियों व महिलाओं का भी होगा चालान

आंधी के बाद एक घण्टे तक हुई झमा झाम बारिश ने बुरी तरह गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। मौसम सुहाना हो गया जिससे लोग बहुत खुश है। बुंदेलखंड में जून का महीना जिस्म जला रहा था यह लगातार पारा 47 डिग्री के ऊपर रुका हुआ था लोग भीषण गर्मी से बिलबिला रहे थे जिसके बीच आज आई तेज आंधी और बारिश ने मौसम को खुशगवार कर लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है।

Hindi News / Hamirpur / Weather News : आंधी पानी से मौसम हुआ रंगीन, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.