हमीरपुर

प्रिंसिपल की करतूत से परेशान अध्यापकों ने खोला उनके खिलाफ मोर्चा, यौन शोषण का लगाया आरोप

– हमीरपुर के इंटर कॉलेज के अध्यापकों ने प्रिंसिपल पर लगाया यौन शोषण का आरोप
– अध्यापकों ने पुलिस में की कंप्लेन लेकिन नहीं मिला न्याय
– विधायक को पत्र लिखकर की न्याय दिलाने की मांग

हमीरपुरNov 08, 2020 / 12:47 pm

Karishma Lalwani

kjj

हमीरपुर. जिले के इंटर कॉलेज में अध्यापकों ने प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। अध्यापकों का आरोप है कि कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यनारायण परिहर उनके साथ गंदी हरकत करते हैं। यही नहीं बल्कि वह कई बच्चों को भी अपने घिनौने कार्य का हिस्सा बनाने में कार्यरत रहते हैं। आरोप है कि नौकरी के बहाने प्रिंसिपल शिक्षकों को अपना शिकार बनाते हैं। साथ ही यह धमकी देते हैं कि अगर पुलिस में या किसी को बात बताई तो नौकरी और जान दोनों गंवानी पड़ सकती है। अध्यापकों ने इस बात की शिकायत पुलिस में की तो उल्टा उन्हीं पर मुकदमा दर्ज हो गया। परेशान अध्यापकों ने विधायक मनीषा अनुरागी से अपनी पीड़ा बताई है। अध्यापकों की मांग है कि उन्हें न्याय दिया जाए।
पांच लाख फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज

अध्यापक जगदीश कुमार का आरोप है कि जब प्रिंसिपल के खिलाफ उन्होंने शिकायत की तो इससे बौखला कर प्रिंसिपल ने शिकायत करने वालों के खिलाफ पांच लाख की फिरौती मांगने के आरोप का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने भी बिना जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे परेशान होकर अध्यापकों ने विधायक मनीषा अनुरागी को लिखित पत्र देखर मामले में जांच व न्याय की मांग की है। अध्यापकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोला है।
ये भी पढ़ें: छेड़खानी से परेशान छात्रा ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा- पुलिस बनकर करना चाहती थी माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य संबंधी प्रलोभन देकर नमाज पढ़वाने का आरोप, शुद्धिकरण कराकर हिंदू धर्म में परिवार ने की वापसी

Hindi News / Hamirpur / प्रिंसिपल की करतूत से परेशान अध्यापकों ने खोला उनके खिलाफ मोर्चा, यौन शोषण का लगाया आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.