त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमीरपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मुलायम परिवार के करीबी रिश्तेदार पुष्पेंद्र सिंह यादव की पत्नी डॉ.वंदना यादव निर्विरोध रूप से चुनाव जीती थीं। जलालपुर सीट से सदस्य पद का चुनाव रिकार्ड वोट से जीतकर आईं वंदना यादव की 14 जनवरी 2016 को ताजपोशी हुई थी। वंदना की सपा शासनकाल में अध्यक्षी जमकर चली मगर 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही उनकी कुर्सी डोलने लगी। 12 मार्च को जिला पंचायत सदस्य जयंती राजपूत की अगुवाई में जिला पंचायत के 12 सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। जिसमें तत्कालीन जिलाधिकारी आरपी पांडेय ने दो अप्रैल को शक्ति परीक्षण की तारीख तय की थी। इसके बाद 18 सदस्यों वाले जिला पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.वंदना सहित कुल 13 सदस्य मतदान करने पहुंचे। जिनमें 12 सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ मतदान किया। जिसके बाद डॉ.वंदना के करीब ढाई साल लंबे कार्यकाल का अंत हो गया जिसके बाद तत्कालीन अध्यक्ष वंदना यादव ने कोर्ट की शरण ली जिसमें लंबी सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय बंदना यादव के हक में फैसला सुनाया।