रामजानकी मंदिर से होली की फाग का शुभारंभ कुंडौरा गांव में यह परंपरा 500 वर्षों से भी अधिक पुरानी है। जब गांव में महिलाओं की फाग निकलती है, तब कोई भी पुरुष उन्हें देख नहीं सकता। पुरुषों को या तो घर में कैद रहना पड़ता है, या फिर उन्हें खेतों की ओर जाने को कहा जाता है। इस तरह की होली मनाने का अपना ही एक कारण है। गांव की पूर्व प्रधान उपदेश कुमारी कहती हैं कि जब वे बाबुल का घर छोड़कर पिया के घर आईं, तभी से इस होली की परंपरा का हिस्सा बनी रहीं। यह परंपरा पूर्वजों ने शुरू की थी, जिसका निर्वहन आज भी शिद्दत के साथ किया जाता है।
यह भी पढ़ें
होली से पहले आम्रपाली दुबे का रो-रो कर बुरा हाल, वायरल हुआ निरहुआ के साथ यह गाना
हर साल फाग में हिस्सा लेकर गांव की महिलाओं की फाग संपन्न होती है। जिस समय महिलाओं की फाग गांव में घूमती है, उस समय पुरुष या तो वहां से हटकर घरों में कैद हो जाते हैं या खेत की तरफ निकल जाते हैं। वापस तभी आते हैं जब फाग पूरी हो जाती है। होली की फाग का शुभारंभ गांव के ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर से होता है। खेरापति बाबा के मंदिर परिसर में इस अनूठी परंपरा का समापन होता है। यह भी पढ़ें