हमीरपुर

Hamirpur: भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, सीएम योगी ने जताई संवेदना

Hamirpur: हमीरपुर में ट्रोला और टैंकर के बीच हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

हमीरपुरDec 03, 2024 / 01:06 pm

Sanjana Singh

Hamirpur

Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ट्रोला और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हुई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक है। यह टक्कर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे को संज्ञान में लिया है।

क्या है पूरा मामला?

हमीरपुर में तेज रफ्तार टैंकर और ट्रोला की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि परखच्चे उड़ गए। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मृतकों को गाड़ी से निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने हादसे में तीन की मौत की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें

6 दिसंबर को छुट्टी घोषित, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार किया जाए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
सोर्स: IANS

संबंधित विषय:

Hindi News / Hamirpur / Hamirpur: भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, सीएम योगी ने जताई संवेदना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.