scriptये युवा नेता बने कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर | Patrika News
हमीरपुर

ये युवा नेता बने कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश…

हमीरपुरMar 18, 2018 / 09:03 am

नितिन श्रीवास्तव

Congress National Executive team Hamirpur news
1/5

 

युवा कांग्रेस नेता पुनीत सोनी ने बुन्देलखण्ड के अतिपिछडे़ क्षेत्र राठ से दो लोगों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का आभार व्यक्त किया। कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के इस निर्णय से स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का मान बढ़ा है।

Congress National Executive team Hamirpur news
2/5

 

पुनीत सोनी ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के इस निर्णय से स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का मान बढ़ा है।

Congress National Executive team Hamirpur news
3/5

 

युवा विधानसभा अध्यक्ष दुष्यन्त राजपूत ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को लेकर चलती। अब हम सब कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाना चाहिए। कहा कि भाजपा सरकार की उलटी गिनती उत्तर प्रदेश से शुरू हो चुकी।

Congress National Executive team Hamirpur news
4/5

 

अजय अनुरागी ने कहा कि चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता के साथ किया गया छल व फरेब अब धीरे धीरे उजागर होने लगा है। प्रदेश में अधिकारी निरंकुश हैं जिससे कानून व्यवस्था की हालत बदतर होती जा रही है। एैसे वक्त में हमें लोगों के बीच पहुंच कर कांग्रेस पार्टी की नीतियां बताते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ना होगा।

Congress National Executive team Hamirpur news
5/5

 

बैठक में राजेश राजपूत, राजू राजपूत, जीतेन्द्र पाल, हमीद अहमद, ओमप्रकाश राजपूत, गुड्डू राजपूत, ऋषि राजपूत, हरनारायण श्रीवास, कपिल यादव, हरिशरण लोधी, प्रदीप वर्मा, राजकुमार जयहिंद लोधी, रविंद्र राजपूत सरीला, हेमन्त राजपूत आदि युवा कांग्रेसी मौजद रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Hamirpur / ये युवा नेता बने कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.