ग्वालियर

Crime News : गाड़ी रिवर्स करते समय धक्का लगा तो बौखलाए युवक ने कर दी कमिश्नर की पिटाई

Crime News Gwalior : एमपी के ग्वालियर में कमिश्नर से मारपीट का मामला सामने आया है।

ग्वालियरMar 10, 2024 / 04:55 pm

Himanshu Singh

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से मारपीट का मामला सामने आया है।जिसमें एक कार सवार ने गाड़ी टच होने पर जाइंट कमिश्नर के साथ मारपीट कर दी।कमिश्नर ने थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।आरोपियों को पता लगा कि उन्होंने कमिश्नर के साथ मारपीट की वह मौके से भाग निकले। यह घटना गश्त का ताजिया क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला ग्वालियर के गस्त का ताजिया इलाके का है। जहां भू-अभिलेख विभाग के जाइंट कमिश्नर अखिलेश जैन प्रवचन सुनकर घर लौट रहे थे।इस दौरान युवती ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर लगा रखी थी।कमिश्नर ने अपनी स्कॉर्पियो को रिवर्स कर रहे थे। तभी पीछे से आ रही कार से टक्कर हो गई। जिसके बाद कार से उतरकर कमिश्नर ने माफी मांगी। लेकिन कार से उतरते ही महिला और युवक भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों कार डैमेज होने के पैसे भी मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने जाइंट कमिश्नर के साथ मारपीट कर दी। जिसे देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बचाव करने आए लोगों से भी आरोपियों ने मारपीट की। इस मारपीट के दौरान कमिश्नर सहित तीन अन्य लोगों को चोटें आई हैं। बता दें कि, कार को महिला की ड्राइव कर रही थी।

ये भी पढ़ें – MP News : बीजेपी नेता के बेटे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक आरोपी मौके से फरार हो गए।इस घटना की शिकायत गजानंद पांडे द्वारा कराई गई। वो अपने भाई और भतीजे के साथ कमिश्नर को बचाने पहुंचे थे। घटना के दौरान तीनों को मामूली चोटें आई हैं।पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।इसके पहले अखिलेश जैन पूर्व में ग्वालियर एसडीएम के तौर पर पदस्थ रह चुके हैं।

Hindi News / Gwalior / Crime News : गाड़ी रिवर्स करते समय धक्का लगा तो बौखलाए युवक ने कर दी कमिश्नर की पिटाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.