दरअसल जीएलआर रियल इस्टेट ने सिथौली रोड पर कॉलोनी विकसित की है। बिल्डर ने नगर निगम से निर्माण की अनुमति ली। कॉलोनी के अंदर सडक़, सीवर व पानी की व्यवस्था बिल्डर करेगा। कॉलोनी के बाहर नगर निगम विकसित करेगी। इस काम के बदले में बिल्डर निगम को पैसा देगा। बिल्डर ने 65 लाख रुपए नगर निगम के पास जमा कर दिए। पैसा जमा होने के बाद नगर निगम ने काम काम पूरा नहीं किया। बिल्डर ने 2021 में पहली बार याचिका दायर की। पहली याचिका में नगर निगम ने हाईकोर्ट में जवाब दिया कि अंदर काम पूरा नहीं हुआ है। अंदर का काम पूरा होने के बाद बाहर का काम हो सकेगा। कोर्ट ने याचिका निराकरण कर दिया। बिल्डर ने अंदर का काम पूरा करने के बाद बाहर का काम पूरा करने के लिए निगम को अवगत कराया, लेकिन निगम ने काम नहीं किया। इसके चलते 2024 में में फिर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने नगर निगम के अधिवक्ता से कहा कि सकारात्मक शपथ पत्र पेश किया जाए। नहीं तो आयुक्त को न्यायालय में उपस्थित रखें। नगर निगम आयुक्त ने शपथ पत्र पर गोलमोल जवाब दिया, जिसको लेकर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए शहरी की हालत से अवगत कराया।
निगम का तर्क कि फंड नहीं, नया प्रस्ताव भोपाल भेजेंगे
निगम – नगर निगम की ओर से हाईकोर्ट में तर्क दिया कि काम कराने के लिए फंड नहीं है। स्वर्ण रेखा में सीवर लाइन डालने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को मंजूर करने के बाद शासन को फंड के लिए भेजेंगे। कोर्ट- निगम का तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि आप चार साल तक काम नहीं कर पाओगे। निगम: टाउनशिप के अंदर का काम खत्म नहीं हुआ है। पानी व सीवर की व्यवस्था खुद कर ली है। अंदर एसटीपी भी लगा है। इतनी आपात स्थिति नहीं है।
कोर्ट- सिर्फ आंखों की धूल साफ करने का काम कर रहे हो। जब आप काम नहीं कर सकते थे तो पैसे क्यों लिए गए।
शहर की बदहाल हालत पर कोर्ट की टिप्पणी
4 जुलाई 2023 : करोड़ों खर्च कर दिए, सडक़ों के हाल देख अफसरों को चेतना नहीं आती- सडक़ों में हर जगह गड्ढे, न सीवर सीवर सिस्टम न ट्रैफिक अच्छा, लोगों के टैक्स के पैसे का आप क्या कर रहे 22 नवंबर 2023 : स्मार्ट सिटी की लाइटों पर टिप्पणी: पेट में कब्ज है, उसका चेहरा चमकाने में लगे हैं, व्यक्ति कैसे सुंदर दिखेगा 12 अप्रैल2024 – ऐसा बता रहे जैसे अमृतकाल में स्वर्ग जैसा काम हो रहा हो 4 अप्रैल- कह दो, प्रदेश में आर्थिक आपातकाल है, सिर्फ सरकार चल पा रही है 5- सीवर का गंदा पानी नदी में गया तो अफसरों पर चलाएंगे क्रिमिनल केस 27 फरवरी- पढे लिखे भी हो या बाबूगिरी कर रहे हो, भोपाल में बैठकर इंजीनियरिंग भूल गए 21 फरवरी- क्या हम यहां मूट कोर्ट चला रहे हैं, जो आप कागज पेश करते रहो, हम पढ़ते रहें 6 फरवरी- फोटो व रिपोर्ट ऐसे बताते हैं जैसे कि न्यूयार्क की तरह दिखता है ग्वालियर 24 जनवरी: दो घंटे की बारिश में कॉस्मेटिक सुंदरता कितने देर टिकेगी 17 जनवरी: भोपाल में मूर्खों की जमात है, डीपीआर देखे बगैर जवाब