ग्वालियर

पीने के लिए बीड़ी नहीं देना युवक को पड़ा महंगा, अब जूझ रहा है मौत से

लॉकडाउन का साइड इफेक्ट आया सामने, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

ग्वालियरApr 28, 2020 / 05:06 pm

monu sahu

पीने के लिए बीड़ी नहीं दी तो चरवाहे के सिर पर पटक दिया पत्थर, हालत गंभीर

ग्वालियर। चंबल संभाग के शिवपुरी जिले के सिरसौद थानांतर्गत ग्राम अमरखोआ में लॉकडाउन का एक साइड इफेक्ट सामने आया है। यहां एक चरवाहे द्वारा गांव के एक युवक को जब पीने के लिए बीड़ी नहीं दी गई, तो उक्त युवक ने चरवाहे के सिर पर पत्थर पटक कर उसे मरणासन्न कर दिया। चरवाहे को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। ग्राम अमरखोआ निवासी जगदीश पुत्र जुल्फी आदिवासी उम्र 50 साल,गांव के एक यादव की भैसें चराने के लिए ले जाता है। इसी क्रम में सोमवार को भी वह भैसें चराने के लिए गांव के बाहर गया था।
 Covid 19 Fighter : डेढ़ माह से पत्नी, बेटी और माता-पिता से नहीं मिले ड्रग इंस्पेक्टर, 16 घंटे दे रहे है ड्यूटी

दोपहर के समय गांव का एक युवक राजू आदिवासी वहां आया और उसने जगदीश आदिवासी से पीने के लिए बीड़ी मांगी। लॉकडाउन के कारण बाजार में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यही कारण रहा कि जगदीश आदिवासी ने राजू को बीड़ी देने से मना कर दिया। राजू को बीड़ी पीने की तलफ लग रही थी, इसके बाबजूद जगदीश ने उसे बीड़ी नहीं दी। इसी के चलते आक्रोश में आकर राजू ने पहले तो जगदीश की लाठी से उसकी पिटाई लगा दी, जिससे उसका एक हाथ फेक्चर हो गया। जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा, तो उसने पत्थर उठा कर उसके सिर पर पटक दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
कोरोना का कहर : चंबल के ये जिले हैं ग्रीन जोन में शामिल, ऐसे है यहां हालात 

जगदीश को मरा हुआ समझ कर राजू मौके से फरार हो गया। ग्र्रामीणों ने इसकी सूचना डायल-100 को दी। जिसके बाद जगदीश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां उसकी बेहद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जगदीश को ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। घायल व उसके परिजनों का कहना है कि राजू से उनकी किसी भी तरह की कोई पुरानी रंजिश नहीं है और ना ही घटना स्थल पर उसका व जगदीश का कोई झगड़ा हुआ।

Hindi News / Gwalior / पीने के लिए बीड़ी नहीं देना युवक को पड़ा महंगा, अब जूझ रहा है मौत से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.