ग्वालियर

योग और स्किट से बेटी बचाने का संदेश

एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत योग पिरामिड बनाया। कृष्ण लीला के साथ ही देशभक्ति गीतों पर एक के बाद दहेज प्रथा एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी।

ग्वालियरJun 23, 2019 / 06:29 pm

Avdhesh Shrivastava

योग और स्किट से बेटी बचाने का संदेश

ग्वालियर. 15 एमपी बटालियन एनसीसी ग्वालियर की आेर से संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन कैंप कमांडेंट कर्नल जोगिन्दर सिंह तंवर के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत योग पिरामिड बनाया। कृष्ण लीला के साथ ही देशभक्ति गीतों पर एक के बाद एक कई प्रस्तुतियां दीं। बढ़ते हुए क्रम में कै डेट ने दहेज प्रथा एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर कैंप के दौरान बेस्ट परफॉर्म करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया।
एनसीसी युवाओं का अनुशासित संगठन : स्वच्छता का संदेश देते हुए कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रवीण पाठक उपस्थित रहे। अध्यक्षता कैंप कमाडेंट कर्नल जोगिन्दर सिंह तंवर कीर्ति चक्र ने की। कार्यक्रम का संचालन मेजर सुनील पाठक ने किया। कैम्प का प्रतिवेदन मेजर अशोक सिंह चौहान ने प्रस्तुत किया। प्रवीण पाठक ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से आप उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं। आप में वह प्रतिभा है, जिसे आपको पहचानने की जरूरत है।
इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमाडेंट कर्नल नंदा बल्लभ, कैप्टन अर्चना कुशवाह, ले. देवेन्द्र सिंह गुर्जर , सुबेदार मेजर अलीशेर खान ,नेत्रपाल सिंह जादौन, सुबेदार उम्मेद सिंह भदौरिया ,केके शर्मा, अतेन्द्र सिंह, विशम्भर सिंह जादौन, अजय आर्मो आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Gwalior / योग और स्किट से बेटी बचाने का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.