ग्वालियर

प्रधानमंत्री की पत्नी यशोदाबेन ने कहा विश्वस्तरीय नेता बनने की क्षमता हैं मोदी में,फिर PM को लेकर किया यह खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वस्तरीय नेता बनने की क्षमता है। करोड़ों देशवासियों की शुभकामनाएं उनके साथ है।

ग्वालियरNov 23, 2017 / 09:16 pm

monu sahu

yashoda ben

ग्वालियर/भिण्ड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वस्तरीय नेता बनने की क्षमता है। करोड़ों देशवासियों की शुभकामनाएं उनके साथ है। यह बात प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी यशोदाबेन ने शहर के कृषि उपज मंडी में आयोजित राठौर समाज के सामूहिक विवाह समारोह मेंं मुख्यअतिथि की आंसिंदगी से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक चौं. मुकेशसिंह ने की। यशोदाबेन ने 10 मिनट तक गुजराती में अपना उद्बोधन दिया। उसके बाद उन्होंने हिंदी में कहा कि राजनीति से मेरा कोई वास्ता नहीं है लेकिन सामाजिक कार्यों में आगे भी आती रहूंगी।
यह खबर भी पढ़ें: घर में पूजा कराने वाले पंडितजी से दलित युवती को हुआ प्यार,पढ़ें पूरी खबर

भिण्ड के लोगों का अपारस्नेह पाकर अभिभूत हैं। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिंह ने कहा कि राठौर समाज स्वाभिमानी हैं,उद्यमी तथा उत्साही भी। इनसेे अन्य जातियों को सबक लेना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें: ससुर बहू से कर रहा था रेप का प्रयास, बेटा घर के दरवाजे पर दे रहा था चौकीदारी

समारोह में २५ जोड़ों के विवाह मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से कराए गए।
यह खबर भी पढ़ें: गजब है एमपी: मंत्री कर गए लोकार्पण फिर भी अब तक प्रयोगशाला शुरू नहीं

सभी जोड़ों को करीब एक लाख का घर-गृहस्थी का सामान भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश राठौर विधायक सीतापुर,पूर्व विधायक शिवपुरी माखनलाल राठौर,मंडी अध्यक्ष अबाह साधूसिंह राठौर, मेहगंाव अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष केशवसिंह भदौरिया,डॉ.राजकुमारसिंह कुशवाह, समिति के अध्यक्ष रामसिया राठौर,नरेश राठौर,अरविंद राठौर, बृजमोहन राठौर,लटूरी राठौर, राजवीरसिंह राठौर, पिंटू राठौर आदि उपस्थित रहे।
यह खबर भी पढ़ें: यहां निकली हैं वैकेंसी जल्द करें आवेदन और पाए सरकारी जॉब,मौका हाथ से निकाल न जाए

मंच का संचालन सुभाष राठौर ने किया। वरिष्ठ पार्षद रामाजी रामा का श्रीफल, शॉलभेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं नप अध्यक्षा ममता भदौरिया ने सर्किट हाउस पहुंचकर प्रधानमंत्री की पत्नी यशोदाबेन से मुलाकात की तथा उनसे आर्शीवाद लिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा की अन्य नेत्रियंा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
 

Hindi News / Gwalior / प्रधानमंत्री की पत्नी यशोदाबेन ने कहा विश्वस्तरीय नेता बनने की क्षमता हैं मोदी में,फिर PM को लेकर किया यह खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.