कैंसर इन दिनों इतनी तेजी से फैल रहा है कि, अगर सिर्फ मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल की ही बात करें तो यहां हर साल लगभग 2 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। इसमें सिर्फ जेएएच के ही कैंसर विभाग में 1500 नए मरीज आ रहे है। वहीं, जिला अस्पताल और कैंसर हॉस्पिटल में भी काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। हालांकि, यहां अंचल समेंत दूसरे राज्यों तक से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- World No Tobacco Day 2024 : एमपी में हर साल बीड़ी पीकर मर जाते हैं 33 हजार लोग, जानें देश का कौनसा राज्य मौतों में सबसे आगे
हर साल 6 हजार मरीज आते हैं
जेएएच के कैंसर यूनिट में एक साल में लगभग 6 हजार लोगों का इलाज किया जाता है। इसमें नए पुराने मरीज शामिल हैं। वहीं, साल भर में 8 हजार मरीज ओपीडी में दिखाने आते हैं। इसमें ज्यादातर वो मरीज भी शामिल हैं, जो मुंबई आदि बड़े शहरों में दिखाने के बाद यहां पर अब इलाज ले रहे हैं। बड़ी चिंता का विषय तो ये है कि कैंसर के मरीजों की संख्या धीरे – धीरे ही सही पर लगातार बढ़ती जा रही है। यह भी पढ़ें- एग्जाम में आए बच्चों के 30% से कम नंबर तो जाएगी शिक्षकों की नौकरी, विभाग का सख्त आदेश