उन्होंने सोमवार को ग्वालियर चंबल संभाग के विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। सोमवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई बैठक में पुलिस मुख्यालय भोपाल से आए पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था अनुराग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह व रूचिका चौहान, संभागीय आयुक्त दीपक सिंह सहित ग्वालियर चंबल संभाग कलेक्टर व एसपी मौजूद थे।
आपराधिक प्रवृत्ति वालों पर लगाएं रासुका, जिलाबदर करें
इसमें उन्होंने दोनों संभागों के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ एनएसए व जिला बदर सहित सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। जिससे आम मतदाता में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने पर भी विशेष बल दिया।
राजन ने जोर देकर कहा कि अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें। अवैध धन, मदिरा व अन्य मादक पदार्थ व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री अभियान बतौर जब्त करें। साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी पूरी तरह मुस्तैद व सतर्क होकर काम करें।
यह निर्देश भी दिए
मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिये क्रिटिकल (संवेदनशील व अतिसंवेदनशील) मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग की पुख्ता व्यवसथा करें। ऐसे मतदान केन्द्रों में जरूरत के मुताबिक भीतर के साथ-साथ बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं।
– सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का हर हाल में 100 मिनट के भीतर निराकरण कराया जाए। सी-विजिल एप एवं सुविधा एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।
-मतदाता हेल्प-डेस्क नम्बर 1950 का संचालन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इस हेल्पडेस्क पर मतदाताओं की ओर से आने वाला हर कॉल अटेंड हो और मतदाता की समस्या का समाधान भी किया जाए।
– 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्ग जो घर से ही मतदान करना चाहते हैं उनसे फॉर्म-12 डी भरवाकर सहमति लें। इसी तरह 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा मुहैया कराई जाना है।
– सभी जिला कलेक्टर अपने-अपने जिले के सभी पोस्ट ऑफिस से सतत संपर्क बनाए रखकर शेष मतदाता पहचान पत्रों (इपिक) का वितरण कराएं। इस काम में बीएलओ का भी सहयोग लिया जा सकता है।