ग्वालियर

लाडली बहना योजना कैंप का जायजा लेने पहुंचे मंत्री जी ने महिला से खाए थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

लाडली बहना योजना के कैंप का जायजा लेने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुजुर्ग महिला से कहा- पिटाई तो कर लो जरा थोड़ी सी, इसपर महिला ने इंकार करते हुए मंत्री जी को दुलार दिया।

ग्वालियरMar 26, 2023 / 07:34 am

Faiz

लाडली बहना योजना कैंप का जायजा लेने पहुंचे मंत्री जी ने महिला से खाए थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

हमेशा लीग से हटकर काम करने और अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उनकी चर्चा एक बुजुर्ग महिला से थप्पड़ खाने पर हो रही है। दरअसल, शनिवार को ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बुजुर्ग महिला के हाथों से थप्पड़ खाए। हालांकि, इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि ये थप्पड़ उन्होंने नाराजगी के चलते नहीं, बल्कि दुलार के चलते खाए हैं। यहां बुजुर्ग महिला ने थप्पड़ के बाद ऊर्जा मंत्री को दुलार देते हुए कई दुआएं भी दीं।

आपको बता दें कि, शनिवार से प्रदेशभर में लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य शुरु किया गया है। इसी के चलते प्रदेशके अन्य इलाकों की तरह ग्वालियर में भी हजारों की तादाद में महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए फार्म जमा करने पहुंची थी। इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सागर ताल रोड केंद्र पर जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस केंद्र पर सैकड़ों की तादाद में महिलाएं योजना के फार्म जमा करने आई थी। यहां एक बुजुर्ग महिला ने मंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने तपाक से कहा कि, ‘अम्मा पहले पिटाई तो कर लो’ और फिर मंत्री ने बुजुर्ग महिला के हाथ पकड़कर अपने गालों पर थप्पड़ लगवाए। मंत्री का ऐसा आत्मीय बर्ताव देखकर बुजुर्ग महिला ने उन्हें सिर पर हाथ फेरते हुए दुआएं देना शुरु कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- दूसरे गोत्र में शादी करना बनी मुसीबत, समाज के ठेकेदारों ने 13 परिवारों का हुक्का-पानी बंद कर किया बहिष्कृत


थप्पड़ पर मंत्री की सफाई

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jgicy

वहीं, खुद को थप्पड़ लगवाने को लेकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि, इन्होंने ही उन्हें विधायक और मंत्री बनाया है, इसलिए इनके प्यार का थप्पड़ खाना जरूरी है। उनका आशीर्वाद जरूरी है। इन महिलाओं की दुआओं से ही सरकार आगे और मजबूती से गरीबों के लिए काम करेगी।

Hindi News / Gwalior / लाडली बहना योजना कैंप का जायजा लेने पहुंचे मंत्री जी ने महिला से खाए थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.