scriptबहू पर बिगड़ी जेल प्रहरी ससुर की नीयत, पति को बताया तो पीटकर घर से निकाला | woman complains of molestation against jail guard father in law | Patrika News
ग्वालियर

बहू पर बिगड़ी जेल प्रहरी ससुर की नीयत, पति को बताया तो पीटकर घर से निकाला

पीड़ित महिला का आरोप- ससुर गंदी नजर रखता था…विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी…

ग्वालियरNov 15, 2022 / 10:30 pm

Shailendra Sharma

बहू पर बिगड़ी जेल प्रहरी ससुर की नीयत, पति को बताया तो पीटकर घर से निकाला

बहू पर बिगड़ी जेल प्रहरी ससुर की नीयत, पति को बताया तो पीटकर घर से निकाला

ग्वालियर. ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ससुर जेल प्रहरी है और नवविवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुर उस पर बुरी नीयत रखता है। बीते दिनों जब वो किचन में काम कर रही थी ससुर ने उसे पकड़ा और किस करने लगा उसे खुद को छुड़ाने के लिए ससुर को चांटा तक मारना पड़ा। पीड़िता ने पति व देवर पर भी ससुर का साथ देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 

बहू पर बिगड़ी जेल प्रहरी ससुर की नीयत
जानकारी के मुताबिक दतिया की रहने वाली 22 साल की नवविवाहिता स्वाति (बदला हुआ नाम) की शादी करीब सात महीने पहले इसी साल अप्रैल 2022 में हुई थी। उसके ससुर जेल प्रहरी हैं। स्वाति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के बाद से ससुर उस पर बुरी नजर रखते थे। अश्लील इशारे करते थे और बीते दिनों तो उन्होंने हद पार कर दी। उसने बताया कि बीते दिनों वो एक दिन रात करीब 10 बजे घर पर किचन में काम कर रही थी तभी ससुर आया और पीछे से पकड़कर उसे किस करने लगा जिस पर मजबूर होकर खुद को ससुर से छुड़ाने के लिए उसे ससुर तो थप्पड़ तक मारना पड़ा। जिसके बाद ससुर ने धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो बदनाम कर देगा। बदनामी व शर्म के कारण वो चुप हो गई लेकिन उसकी चुप्पी से ससुर की हरकतें बढ़ने लगीं।

 

यह भी पढ़ें

रिश्तेदार ने प्यार के जाल में फंसाकर 4 साल तक M.sc स्टूडेंट की लूटी आबरू



पति-देवर-ससुर ने पीटकर घर से निकाला
स्वाति (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि ससुर की अश्लील हरकत के बारे में जब उसने अपने पति को बताया तो पति ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया। जब ससुर को ये पता चला कि स्वाति ने पति से घटना के बारे में बात की है तो उसने देवर के साथ मिलकर उस पर झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट की और घर से निकाल दिया। वो अपने मायके पहुंची और हिम्मत जुटाकर माता-पिता को पूरी आपबीती बताई जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Hindi News / Gwalior / बहू पर बिगड़ी जेल प्रहरी ससुर की नीयत, पति को बताया तो पीटकर घर से निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो