scriptअरब सागर में बने महा तूफान का ग्वालियर चंबल में भी असर, इन जिलों में बढ़ेगी सर्दी | winter increase : cyclonic storm effect in Arabian Sea also impacts Gw | Patrika News
ग्वालियर

अरब सागर में बने महा तूफान का ग्वालियर चंबल में भी असर, इन जिलों में बढ़ेगी सर्दी

Gwalior weather, effect of arabian sea cyclon storm also impacts Gwalior chambal, winter will increase in these districts, चक्रपाती तूफान का असर कम होता जा रहा है फिर भी दिनभर चली हवाएं और छाए रहे बादल

ग्वालियरNov 08, 2019 / 02:48 pm

monu sahu

winter increase : cyclonic storm effect in Arabian Sea also impacts Gwalior

अरब सागर में बने महा तूफान का ग्वालियर चंबल में भी असर, इन जिलों में बढ़ेगी सर्दी

ग्वालियर। अरब सागर में बना चक्रपाती तूफान महा गुजरात से टकराने के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, साथ ही उत्तरी राजस्थान में सर्कुलेशन बनने से मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में मौसम बदल गया है, इसके चलते गुरुवार की शाम को भी बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर और अंचल में सुबह से ही बादल छाए रहे और शाम को कुछ देर बूंदाबांदी हुई। चक्रपात के चलते नमी का असर अभी भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

मां ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल तो बेटी ने लगा दी आग



मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि हालांकि बुलबुल तूफान का असर यहां नहीं पड़ेगा। यह बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। गुरुवार को बदले मौसम के चलते शाम से हल्की सी ठंडक बढ़ गई है। शाम को आधा घंटे की बूंदाबांदी ने मौसम बदल दिया है। इससे हल्की ठंडी हवाएं भी चलती रहीं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.2 और न्यूनतम 15.0 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा युवक फिर भी पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग



रात के साथ दिन में भी बढ़ेगी ठंडक
दिनभर बादल छाए रहने और शाम को बूंदाबांदी के चलते अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इससे एक दो दिनों में ठंडक का अहसास बढ़ जाएगा। वहीं दिन और रात के तापमान में भी अंतर देखने को मिलेग।
यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले जीजा ने ही छीन लीं साले की खुशी, घर में पसरा मातम



तापमान एक नजर में
1 नवंबर 34.8 14.9
2 नवंबर 34.5 15.1
3 नवंबर 27.2 19.4
4 नवंबर 31.5 16.4
5 नवंबर 31.4 15.5
6 नवंबर 31.0 14.2
7 नवंबर 30.2 15.0

यह भी पढ़ें

मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था,पत्नी की याद आ रही है और अब….



weather
दिन और रात के तापमान में गिरावट
कई दिनों से दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को आ रहा है। गुरुवार को दिन भर छाए बादलों के चलते दिन और रात के तापमान में .8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को जहां तापमान 31.8 और 14.2 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं गुरुवार को .8 डिग्री दिन का कम हो गया और रात को .8 डिग्री बढ गया है।

बादल छाए रहेंगे
मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान अंचल में बादल छाए रहेंगे, बूंदाबादी भी हो सकती है। इससे सर्दी बढ़ेगी।

शिवपुरी-श्योपुर में बारिश, बदरवास में ओले गिरे
अंचल में सुबह से ही आसमान में बादल छाने के साथ ही बारिश हुई। शिवपुरी में करीब आधा घंटे व श्योपुर में रिमझिम बारिश हुई। वहीं बदरवास के एजवारा सहित कई गांवों में ओले भी गिरे, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं तेज हवा चलने से खेत में खड़ी धान की फसल बिछ गई। दतिया, भिण्ड व मुरैना में भी दिनभर बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के अनसार आगामी 24 घंटों में मध्य प्रदेश के खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, बड़वानी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर, मंदसौर, भोपाल, सीहोर, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, और श्योपुरकला जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, इनके अलावा शेष बचे जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Hindi News / Gwalior / अरब सागर में बने महा तूफान का ग्वालियर चंबल में भी असर, इन जिलों में बढ़ेगी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो