ग्वालियर

सुहागरात पर पत्नी ने पति को जेठानी के साथ पकड़ा, फिर जानिए क्या हुआ

सुहागरात से पहले ही महिला की जिंदगी में आया भूचाल..तीन साल तक घर बचाने सहती रही पति के जुल्म..

ग्वालियरDec 17, 2022 / 11:29 am

Shailendra Sharma

ग्वालियर. सुहागरात पर ही पति को जेठानी के साथ गलत काम करते हुए देखने के बाद भी एक महिला ने करीब तीन साल तक अपने घर को बचाने की कोशिश की लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उलटा पत्नी पर जुल्म करने लगा उसके साथ मारपीट करने लगा जिससे तंग आकर महिला ने पति के जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला ग्वालियर का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

 

सुहागरात पर पति को जेठानी के साथ पकड़ा
मुरार की रहने वाली 28 साल की महिला गरिमा (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है उसकी शादी करीब 4 साल पहले डीडी नगर इलाके में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी में उसके घरवालों ने लड़के वालों की हर मांग पूरी की और अपनी हैसियत से बढ़कर पैसा खर्च किया था। शादी के बाद ढेरों अरमान लेकर वो ससुराल पहुंची थी लेकिन सुहागरात से पहले ही उसके सारे अरमान उस वक्त चकनाचूर हो गए जब उसने पति को जेठानी के साथ गलत हरकत करते देखा। पति और जेठानी को एक ही बिस्तर पर देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और जब उसने इसका विरोध किया तो जेठानी ने उसके साथ मारपीट की। वो चुप रही और कुछ दिन बाद अपने घरवालों को पूरी बात बताई माता-पिता ने समाज की पंचायत बुलाई जिसमें आश्वासन मिला कि अब आगे ऐसी हरकत नहीं होगी। लेकिन कुछ दिन बाद पति और जेठानी की हरकतें शुरु हो गईं वो एक दूसरे से संबंध बनाने लगे और उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

 

यह भी पढ़ें

स्कूल में भूत है ! आते ही झूमने लगती हैं छात्राएं, करती हैं अजीब हरकतें, देखें वीडियो



पति के जुल्मों के खिलाफ उठाई आवाज
गरिमा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो ये सोचकर पति के जुल्म बर्बाद करती रही कि शायद वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उलटा वक्त के साथ पति व भाभी (जेठानी) के जुल्म बढ़ते गए। हालात ऐसे हो गए कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और पति व जेठानी उसके ही सामने उसके कमरे में गलत काम करने लगे। विरोध करने पर घर से निकाल दिया तब उसे लगा कि अब रिश्ते को बचाने की आस खत्म हो गई है और उसने पति व ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें

बेटी की हरकतों पर नजर रखी तो सामने आया चौंका देने वाला सच, जानें पूरा मामला



Hindi News / Gwalior / सुहागरात पर पत्नी ने पति को जेठानी के साथ पकड़ा, फिर जानिए क्या हुआ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.