पुलिस को 4 अप्रैल को चीनौर थाना इलाके में भौरी पुलिया के पास सड़क पर एक युवक की लाश मिली थी। घटनास्थल से युवक की चप्पल व मोबाइल गायब थे जिसके कारण पुलिस को पहले ही हत्या की आशंका थी। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त सुसेरा गांव के रहने वाले रामाधार जाट के तौर पर हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामाधार की हत्या गला घोंटने से सामने आने के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी और अब 9 दिन बाद उसने रामाधार के कत्ल का पर्दाफाश कर दिया।
पति के सामने बीवी प्रेमी के साथ घर में करती थी गंदा काम, फिर पति ने किया ये…
पुलिस की तफ्तीश में रामाधार की पत्नी सीमा ही उसकी हत्या की मास्टरमाइंड निकली है। सीमा ने अपने जीजा-साडू व अन्य के साथ मिलकर रामाधार को मौत के घाट उतारा था। 3-4 अप्रैल की दरम्यानी रात जीजा व साडू ने पहले तो रामाधार को जमकर शराब पिलाई थी और फिर कार में ही सीमा के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या को साजिश बताने के लिए रामाधार की लाश को सड़क पर डालकर कई बार आरोपियों ने कार से भी कुचला था।
बेटी से नाराज मां ने नातिन को दी खौफनाक मौत, हैरान कर देने वाला मामला
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि रामाधार शराब पीने का आदी था और उसकी अपनी पत्नी सीमा से भी अनबन चल रही थी। इस आधार पर पुलिस ने पत्नी सीमा की कॉल डिटेल खंगाली तो पाया कि उसकी कई लोगों से बातचीत होती थी। इतना ही नहीं सीमा ने कुछ दिन पहले ही अपना मकान भी बेचा था और पति का 20 लाख रूपए का लाइफ इंश्योरेंस भी कराया था। पुलिस का शक उस वक्त यकीन में बदला जब उसने सीमा व उसके जीजा व साढू की घटना के वक्त की लोकेशन देखी तो वो घटनास्थल के आसपास ही मिली।
कोचिंग सेंटर के सीक्रेट केबिन में संचालक ने बनाए कई स्टूडेंट्स के पोर्न वीडियो
पुलिस ने जब सीमा के जीजा सुरेंद्र और उसके साडू नरेंद्र को पकड़कर पूचताछ की तो उन्होंने सारा सच कबूल लिया । जिसके बाद पुलिस ने सीमा से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति रामाधार उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। दोस्तों से बातचीत करने से भी टोकता था इसलिए उसने उसे मार डाला। पुलिस ने 9 दिन में रामाधार के अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी सीमा उसके जीजा सुरेन्द्र उसके साडू नरेन्द्र व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इनका एक साथी अभी जितेन्द्र फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
शादी के 8 दिन बाद दुल्हन को RESELL करने जा रहा था दूल्हा, चौंका देगी कहानी