ग्वालियर

दो बच्चों की अम्मा ने इश्क में पति का करवा दिया खून, पहले मारी गोलियां, फिर चाकू

देर रात एक मर्डर का मामला सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, हैरानी की बात तो यह है कि दो बच्चों की अम्मा ने अपने ही पति को मरवा दिया.

ग्वालियरDec 12, 2022 / 09:06 am

Subodh Tripathi

दो बच्चों की अम्मा ने इश्क में पति का करवा दिया खून, पहले मारी गोलियां, फिर चाकू

ग्वालियर. प्रदेश में रविवार देर रात एक मर्डर का मामला सामने आते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, हैरानी की बात तो यह है कि दो बच्चों की अम्मा ने अपने ही पति को मरवा दिया, आरोपी ने पहले मृतक के शरीर में गोलियां दागी, फिर उसके मृत शरीर पर ही कई बार चाकू से वार किए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक मैकेनिक का काम करने वाले व्यक्ति की हत्या हो गई है। मृतक का नाम अनवर खान (30) निवासी आपागंज ग्वालियर है, घर में उसकी पत्नी फरीन और दो बच्चों एक 8 साल का बेटा और करीब 12 साल की बेटी है, बताया जा रहा है कि मृतक अनवर की पत्नी समीर खान को पसंद करती थी, इसी के चलते अनवर और समीप के बीच पहले भी विवाद हुआ था, इस बार अनवर की पत्नी ने अनवर को फोन करके घर बुलाया, वहीं पर समीप छुपा हुआ था, उसने अनवर को देखते ही गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जब वह ढेर हो गया तो उस पर चाकू से भी वार किए।

यह भी पढ़ें : टाइगर ने एक को मारा दूसरे को किया घायल, गुस्से में आए लोग तो खेत में छुपा

बताया जा रहा है कि इससे पहले अनवर ने समीर पर कुल्हाड़ी से हमला किया था, जिसके चलते उसका पैर कट गया था, इसी कारण अनवर को जेल हो गई थी, वह अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था, रविवार रात को फरीन ने अनवर को फोन कर बुलाया, जब अनवर घर पहुंचा तो समीप ने कट्टे से गोली मार दी, एक गोली मारने के बाद उसने फिर कट्टा में गोली भरी और छाती में मार दी, इसके बाद भी वह बेहरमी से उसे मारता रहा, उसने चाकू निकाला और उसके शरीर में एक के बाद एक वार करता गया, चूंकि समीर की टांग टूटी थी इस कारण वह हत्या के बाद भाग भी नहीं पाया, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई, इधर क्षेत्र में मर्डर के कारण फैली सनसनी और तनाव को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया था।

यह भी पढ़ें : भोपाल में आए 90 लाख रुपए तक के 215 घोड़े, 12 दिसंबर से होगा नेशनल टूर्नामेंट

Hindi News / Gwalior / दो बच्चों की अम्मा ने इश्क में पति का करवा दिया खून, पहले मारी गोलियां, फिर चाकू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.