ग्वालियर

आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की बास्केटबॉल टीम बनी चैंपियन

वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप

ग्वालियरJan 05, 2024 / 12:09 am

राहुल गंगवार

वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप

आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की मेजबानी खेली गई वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब मेजबान आईटीएम यूनिवर्सिटी वूमन टीम ने जीत लिया। इस जीत के साथ आईटीएम यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल (वुमन) चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया। चैंपियनशिप में महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर दूसरे, एलएनआईपीई ग्वालियर तीसरे और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर टीम चौथे स्थान पर रही।
समापन कार्यक्रम में आईटीएम ग्वालियर की डायरेक्टर डॉ. मीनाक्षी मजूमदार ने कहा, जिस टीम के हिस्से में हार आई है उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उस टीम के खिलाडिय़ों में जज्बा और टैलेंट है। कोई भी व्यक्ति और खिलाड़ी परफेक्ट नहीं होता। एक-दूसरे को फीडडबैक देना जरूरी है ताकि वो खुद की कमी को दूर कर बेहतर प्रदर्शन कर सके। सकारात्मक सोच के साथ हर समस्या का समाधान संभव है। आप में भी निश्चित ही भविष्य का बास्केटबॉल स्टार छिपा है। बस जरूरत है उसे सकारात्मक सोच के साथ निखारने की। आईटीएम यूनिवर्सिटी की ओर से प्रिया, गीता, बबीता, दीपशिखा, सुलोचना, सुनयना, पूर्णिनम, प्रीति, डिंपल, मीनू, अमीश, रिया व याशिका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रोफेसर डॉ. एसएन खेडकऱ आईटीएम स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन के डीन डॉ. विपिन तिवारी, कुलसचिव डॉ. ओमवीर सिंह, उपकुलसचिव अनिल माथुर, प्रोफेसर इंदु मजूमदार आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Gwalior / आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की बास्केटबॉल टीम बनी चैंपियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.