scriptWeather Alert : फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना | weather will worsen again there is a possibility of rain and hail | Patrika News
ग्वालियर

Weather Alert : फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

अचानक तीन सिस्टम के एक साथ एक्टिव होने के चलते आगामी 24 घंटों के भीतर सूबे के मौसम में फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

ग्वालियरDec 26, 2021 / 04:26 pm

Faiz

News

Weather Alert : फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में फिलहाल ठंड का कहर जारी है। लेकिन, अचानक तीन सिस्टम के एक साथ एक्टिव होने के चलते आगामी 24 घंटों के भीतर सूबे के मौसम में फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रविवार को एक तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा, जिसके चलते देर शाम बादल छाने की संभावन है। इसके प्रभाव से 27 से 29 दिसंबर के बीच प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना है।


यहीं नहीं, प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में ओलावृष्टि का भी अनुमान जताया जा रहा है। एमपी मौसम विभाग द्वारा रविवार को सभी जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है, हालांकि 14 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें- बीमारी के चलते व्हील चेयर पर रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ने खेला मैच, कांग्रेस ने बताया ‘चमत्कार’


इन जिलों में बारिश के आसार

News

मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों से शुरु होकर रविवार देर शाम तक उत्तर भारत में प्रवेश करने वाला है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग मे एक चक्रवात बना हुआ है। इन तीनों सिस्टमों के प्रभाव से देर शाम बादल छाने के आसार है। इसी के चलते सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश के आसार बनेंगे। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में देखने को मिलेगा। सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

 

यह भी पढ़ें- Bank Holidays : जल्दी निपटा लें अपने काम, जनवरी 2022 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक


ग्वालियर-चंबल में ओलावृष्टि के आसर

27 व 28 दिसंबर को मावठ की बारिश हो सकती है और नमी बढ़ने से कोहरा छाएगा और रविवार के बाद तीन दिन तक हल्की बारिश होगी। इंदौर में 28 को 29 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना और 31 दिसंबर के बाद कोहरे के आसार है। दतिया, भिंड, शिवपुरी, श्योपुर में बारिश के साथ ओलों की बौछार हो सकती है और ग्वालियर, मुरैना में बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों के जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। मंगलवार-बुधवार को पूरे प्रदेश में बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले पड़ने की आशंका है।

 

सनी लियोनी के खिलाफ होगा एक्शन – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86kvrq

Hindi News / Gwalior / Weather Alert : फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो