ग्वालियर

Weather Update : ओवर हीट से आएगी तेज आंधी, 26 से 28 मई के बीच होगी बारिश

Weather Update : अगले 48 से 72 घंटे में धूल भरी आंधी व बूंदाबांदी के आसार हैं, लेकिन हीट वेव का चलना जारी रहेगा।

ग्वालियरOct 28, 2024 / 05:57 pm

Astha Awasthi

Weather forecast

Weather Update : मध्यप्रदेश वासियों को अभी हीट वेव व सीवियर हीट वेव (लू) का अगले पांच दिनों तक (Weather forecast) सितम झेलना पड़ेगा। 23 से 24 मई के बीच सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी है। अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू सकता है। ओवर हीट के कारण शाम के समय आंधी आने के भी आसार रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, लेकिन आंधी व बूंदाबांदी ज्यादा राहत नहीं पहुंचाएगी नमी आने से वार्म नाइट (गर्म रात) दर्ज होगी।
ये भी पढ़ें: GOOD NEWS: अंडमान पहुंच गया मॉनसून, MP में कब होगी एंट्री, जानिए तारीख ?

इन बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन इस गिरावट से राहत नहीं मिल सकी। दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। घर से बाहर आने पर गर्मी झुलसा रही थी। अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण गर्मी की चुभन अधिक रही।

इन कारणों से पड़ रही है तेज गर्मी

  • -मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय घेरा बना है। ईरान के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके असर से अगले 48 से 72 घंटे में धूल भरी आंधी व बूंदाबांदी के आसार हैं, लेकिन हीट वेव का चलना जारी रहेगा। कहीं-कहीं सीवियर हीट वेव भी चल सकती है।
  • -अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आना बंद हो गई है। राजस्थान गर्मी से तपने लगा है। हवा का रुख पश्चिमी है। यह हवा अपने साथ राजस्थान की गर्मी लेकर आ रही है। हवा में नमी नहीं होने से गर्म हो गई है।
  • -सूरज की किरणें सीधे धरती पर पड़ रही हैं। पिछले चार दिनों से लू चल रही है, जिससे वातावरण गर्म हो गया है। रात में वातावरण ठंडा नहीं हो पा रहा है। इस कारण भीषण गर्मी हो रही है।
  • -ग्वालियर चंबल संभाग राजस्थान के नजदीक है। इस ओर से आने वाली हवा ज्यादा तपा रही है।

-जम्मू कश्मीर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आ रहे हैं, जिससे नमी आ सके।

नौ तपा के बीच तीन दिन मिलेगी राहत

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसके आगे बढऩे पर मजबूत होगा। हालांकि यह सिस्टम प्रयागराज तक प्रभावी रहेगा। इसके असर से 26 से 28 मई के बीच बादल छा सकते हैं, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। आंधी भी आने के आसार रहेंगे।

Hindi News / Gwalior / Weather Update : ओवर हीट से आएगी तेज आंधी, 26 से 28 मई के बीच होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.