अगले चार दिन में पूरे प्रदेश में मानसून (Weather forecast)
मौसम विज्ञानी ने बताया, अगले चार दिनों में प्रदेश के बचे हिस्से में मानसून पहुंचने की संभावना है। इस समय दक्षिण गुजरात में ऊपरी हवा का चक्रवात है, साथ ही दक्षिण छग से दक्षिण महाराष्ट्र तक एक ट्रफ है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इससे प्रदेश में दो तीन दिन बारिश की संभावना है। ये भी पढ़ें: IPS Manoj Sharma: मुंबई से मैच देखने पहुंचे ’12वीं फेल’ IPS मनोज शर्मा, जमकर की चंबल की तारीफ….
अतिभारी बारिश की चेतावनी
मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि इंदौर-उज्जैन समेत 16 जिलों में गरज-चमक की संभावना है. इसके अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार समेत कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने-चमकने के साथ-साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ शहर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिली मीटर तक बारिश रिकॉर्ड हो सकती है।