मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इससे उत्तरी हवा बंद हो गई। अगले तीन दिन तक सर्दी से राहत रहने वाली है, लेकिन 22 दिसंबर से फिर सर्दी रफ्तार पकड़ सकती है। 27 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा।
रात में कड़ाके की ठंड
पिछले एक सप्ताह से शहर सहित अंचल सर्द हवा की चपेट में था। इससे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। रात में कड़ाके की सर्दी हो रही थी। साथ ही हल्के से मध्यम कोहरा भी छाया। दिन में भी सर्द हवा जारी रहने से सर्दी का अहसास हो रहा था, लेकिन गुरुवार को मौसम काफी बदल गया। सर्द हवा बंद रहने से तेज धूप निकली, जिससे सर्दी से राहत रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सामान्य से कम रहा। ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम
जानिए कैसा रहा तापमान
समय 05:30- 07.0 डिग्री सेल्सियससमय 08:30- 08.2 डिग्री सेल्सियस
समय 11:30- 20.0 डिग्री सेल्सियस
समय 14:30- 24.0 डिग्री सेल्सियस
समय 17:30- 19.6 डिग्री सेल्सियस