2 फरवरी को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटे के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा और कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं आएगा। प्रदेश में कहीं पर भी बारिश की संभावना नहीं है।
कोहरे का अलर्ट- चंबल संभाग के जिलों के साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
बदलेगें मौसम के मिजाज
फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ही मौसम के मिजाज दिन ब दिन बदलने की संभावना है। अलग अलग वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण 3 फरवरी को बादल छाने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। उत्तर भारत में 3 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के आता नजर आ रहा है जिसके असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और इसके आगे बढ़ने से हवाओं का रुख उत्तरी होने से 4-5 फरवरी से रात के तापमान में फिर से कुछ कमी आने के आसार हैं। वही 6-7 फरवरी से रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।