ग्वालियर। एक ओर जहां व्यक्ति यदि ज्यादा ही दुबला पतला हो तो वह मोटे होने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहता है, वहीं जो लोग ज्यादा वजनी हो जाते हैं वे भी लगातार अपने को जवान व फुर्तिला बने रखने के लिए अपने वजन को लगातार कम रखने की कोशिश में लगे रहते हैं। वैसे तो वजन कम करना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन फिर भी कई बार किसी विशेष कारण के चलते हम जल्द से जल्द वजन कम करना चाहते हैं। इसमें कई बार आने वाले कुछ दिनों में शादी या कोई खास समारोह होने पर या फिर आपने ठान लिया है, कि अगले कुछ दिनों में आप अपने फेवरेट लिबास में फिट होकर ही रहेंगे, जो अब तक नहीं हो पा रहे हैं, जैसे कारण भी होते हैं। यह भी पढ़ें- गले की खराश को दूर करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, मिलेगा आरामइस बारे में डाइटिशयनों व अन्य जानकारों का कहना है कि 10 दिनों में वजन बहुत ज्यादा कम नहीं हो सकता और अगर हुआ भी तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए ऐसे में हम कुछ इंचेस कम करने के बारे में ही सोच सकते हैं।यह भी पढ़ें- बस चुटकी भर हल्दी से पाएं निखार और कई बीमारियों से उपचार ऐसे करें वजन कम1. विशेषज्ञों के अनुसार एकदम भूखे रहकर या कम खाकर वजन कम करने की कोशिश न करें, इससे आपका मेटाबॉलिज्म कम हो जाता है, जिससे वजन धीमी गति से घटता है। दिनभर में कम से कम 1000 कैलोरी अवश्य लें। बल्कि बेहतर होगा कि आप 1200 कैलोरी प्रतिदिन लें, ताकि ऊर्जा का स्तर बने रहने से थकान न हो।2. बाहर का तेल और मसालेदार खाना छोड़कर घर पर बना लो कैलोरी फूड ही खाएं, और फाइबर लें। इसके लिए आप फल और सब्जियों का प्रयोग कर सकते हैं। हो सके तो घर पर ही ताजे फलों का जूस बनाकर पिएं और उनमें शक्कर का प्रयोग न करें तो अच्छा होगा।यह भी पढ़ें- इसे खाने से बढ़ती है इम्यूनिटी पावर, जानिये और क्या-क्या हैं इसके फायदे3. प्रतिदिन सुबह खाली पेट, गरम पानी में नींबू और शहद मिलाकर पिएं। हो सके तो इस पानी में दालचीनी का पाउडर डाल दें। यह बेहद असरकारक और स्वास्थ्यवर्धक होता है। 4. रोजाना कम से कम 1 घंटा पैदल चलें और 90 मिनट तक कार्डियो वर्कआउट करें। इससे आपकी बॉडी टोन्ड दिखेगी और रक्त संचार तेज होने से चेहरा भी निखरेगा। 5. आप केवल फ्रूट डाइट और लिक्विड डाइट लेकर भी तेजी से वजन कम कर सकते हैं, लेकिन यह किसी डाइटीशियन की निगरानी में ही करें तो बेहतर होगा। आप सूखे मेवों का प्रयोग भी सीमित मात्रा में कर सकते हैं। 6. दिन में दो बार भोजन के बजाए प्रोटीन शेक एक बेहतर विकल्प है। इसे लेने के बाद घंटों तक भूख नहीं लगती और आप कमजोरी भी महसूस नहीं करते। किसी एक वक्त आप हल्का भोजन ले सकते हैं। यह भी पढ़ें- अदरक में हैं चमत्कारिक गुण, कई बीमारियों से दिलाता है निजाद7. वजन घटाने के दौरान तली-भुनी चीजों, वेफर्स, मीठा, व्हाइट ब्रेड, बिस्किट, मैदे की बनी चीजें, कॉकटेल, शर्बत, सॉफ्टड्रिंक्स या कोल्ड्रिंक्स, और पैकेट में उपलब्ध सूप या जूस से दूरी बनाए रखें। 8. नेचुरल पेय पदार्थों जैसे- नारियल पानी, ग्रीन-टी, हर्बल वॉटर जिसमें तुलसी या अदरक का जूस मिला हो का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कोशिश करें की गर्म या गुनगुना पानी ही पिएं।9. खीरा, पार्सले, मेथी, नींबू, खट्टे फलों को खाने में शामिल करें। आप चाहें तो दही का सेवन भी कर सकते हैं। 10. रोटी में जौ का आटा प्रयुक्त हो, तो यह वजन कम करने में आपकी मदद कर सकती है। या फिर औट्स का प्रयोग करें।