दरअसल निर्वाचन आयोग ने 80 साल से ऊपर बुजुर्गों को घर से वोट डालने की सुविधा दी है। ये चलने फिरने में असमर्थ हैं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को डाक मतपत्र से वोट डालना है। इनकी सहमति के लिए डी 12 फॉर्म दिए गए हैं। जिन बुजुर्गों ने घर से वोट की सहमति दी है, उनके घर मतदान दल पहुंचेगा और मतदान केंद्र पर वोट डालते हैं, वैसे ही वोट डलवाया जाएगा। दिव्यांग को भी ये फॉर्म पहुंचाना है।
17 की हो चुकी है मौत
निर्वाचन के कर्मचारी जब डी 12 फॉर्म मतदाताओं के घर लेकर पहुंचे तो 17 मतदाता ऐसे मिले, जिनकी मौत हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में प्रदर्शित हो रहा था।
– 3 मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं। इस कारण मौके पर नहीं मिले।
– 812 ने फॉर्म लेने से ही मना कर दिया। ये बूथ पर वोट डालने के लिए आएंगे।
विधानसभा वितरित फॉर्म सहमति
– ग्वालियर ग्रामीण -2415 -112
– ग्वालियर -4343 -105
– ग्वालियर पूर्व -4936 -98
– ग्वालियर दक्षिण -4211 -72
– भितरवार -4427 -17
– डबरा -5415 -44 ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : चुनाव में पीएम मोदी की बढ़ाई सुरक्षा, दो दिन बाद है दौरा
ये भी पढ़ें : PM Modi in MP: 600 जवानों की निगरानी में सिंधिया का किला, 21 October को पब्लिक एंट्री बंद