डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अशोक चौहान ने बताया कि अब तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केंद्र पर 561, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 1346, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 2099, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 1073, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 413 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्र में 765 डाक मत पत्र डाले जा चुके हैं।
शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केन्द्र में 85, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 317, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 375, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 295, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 33 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र में 40 डाक मत पत्र डाले गए।
मतदाताओं के पास नहीं पहुंची सकी पर्ची, दो दिन और बढाए
ग्वालियर। निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। अब 13 व 14 नवम्बर को भी मतदाता पर्चियां वितरित की जा सकेंगी। पहले इसके लिए 12 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित थी। बड़ी संख्या में मतदाताओं तक पर्ची नहीं पहुंच सकी है। इस पर्ची पर मतदाता के बूथ की जानकारी लिखी हुई है।
मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिए जिले से समय बढ़ाने की मांग की गई थी। इस आधार पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के लिए समय बढ़ाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बढ़ी हुई अवधि का लाभ उठाकर शतप्रतिशत मतदाताओं तक मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने मतदाता पर्चियां वितरित कर रहे सभी बीएलओ को भी आगाह किया है कि वे अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर संबंधित मतदाताओं को बढ़ी हुई अवधि के भीतर मतदाता पर्चियों का वितरण सुनिश्चित करें। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर ने शुक्रवार को मतदाता वितरण पर्ची के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि सभी लोगों तक पर्ची नहीं पहुंची है। इसके अलावा मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गई।
ये भी पढ़ें : mp election 2023 सतना में भाजपा पर जमकर बरसी प्रियंका गांधी, बोलीं – सही वोट डालो, 5 साल हमें दे दो…